इस्रायल-यूएई ने किए ऐतिहासिक मुक्त व्यापारी समझौते पर हस्ताक्षर

जेरूसलम – इस्रायल और यूएई का सहयोग नई-नई उंचाई पार कर रहा है| इस्रायल-यूएई के अब्राहम समझौते को डेढ़ साल पूरा हो रहा है और इसी दौरान दोनों देशों ने मुक्त व्यापारी समझौता किया| यह समझौता इस्रायल-यूएई के सहयोग का एक ऐतिहासिक चरण होने का बयान इस्रायल ने किया है| दो दिन पहले ईरान के रिवोल्युशनरी गार्डस् के प्रमुख ने अरब देशों ने इस्रायल के साथ सहयोग तोड़ने का इशारा दिया था| इसके बाद इस्रायल और यूएई का यह मुक्त व्यापारी समझौता ईरान के लिए इशारा है|

मुक्त व्यापारी समझौतेसाल २०२० में अमरीका के पूर्व राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प की मध्यस्थता से इस्रायल और यूएई ने अब्राहम समझौता किया था| इसके बाद दोनों देशों ने एक-दूसरे के साथ व्यापारी सहयोग स्थापित किया| साल २०२१ में इस्रायल और यूएई का व्यापार ९० करोड़ डॉलर्स तक जा पहुँचा है| दोनों देशों के व्यापारी सहयोग की यह पहली और बड़ी छलांग होने का दावा माध्यम कर रहे हैं|

इस सहयोग के अगले चरण के रूप में इस्रायल और यूएई के नेताओं की पिछले पांच महीनों से मुक्त व्यापारी समझौते पर चर्चा हो रही थी| इस समझौते की शर्तों के लिए दोनों देशों की तीन बैठकें हुईं थी| मंगलवार को जेरूसलम में इस्रायल की वित्तमंत्री ओरना बारबियावी और यूएई के व्यापारमंत्री थानी बिन अहम अल ज़ेयोदी के बीच चौथी और आखरी चर्चा हुई| इसके बाद शुक्रवार को दोनों देशों ने मुक्त व्यापारी समझौते पर हस्ताक्षर किए|

इस्रायल और यूएई के बीच यह समझौता एक ऐतिहासिक बात होने का बयान ओरना बारबियावी ने किया है| इससे दोनों देशों के उद्योग समूहों में सहयोग बढ़ेगा, यह विश्‍वास भी ओरना ने व्यक्त किया| पिछले साल से इस्रायल और यूएई के हुए कुल व्यापार में से ९५ प्रतिशत सामान पर सीमा शुल्क माफ किया गया था| इसकी वजह से दोनों देशों का व्यापार आनेवाले समय में अधिक सरल होगा, यह दावा किया जा रहा है|

पिछले महीने के अन्त में इजिप्ट के शर्म अल-शेख में इस्रायल के प्रधानमंत्री नफ्तली बेनेट और यूएई के क्राऊन प्रिन्स मोहम्मद बिन झाएद अल नह्यान के बीच चर्चा हुई थी| इसके बाद इस मुक्त व्यापारी समझौते को गति मिलने की चर्चा खाड़ी के माध्यमों में जारी है| इस्रायल और यूएई एवं अन्य अरब देशों के बढ़ते सहयोग से ईरान की बेचैनी बढ़ने की खबरें सामने आ रही हैं|

दो दिन पहले ईरान के रिवोल्युशनरी गार्डस् के प्रमुख सलामी ने इस्रायल से सहयोग कर रहे अरब देशों को धमकाया था| सभी अरब देश इस्रायल से सहयोग तोड़ दें, यह आवाहन रिवोल्युशनरी गार्डस् के प्रमुख ने किया था| वरना, इस सहयोग का नतीजा अच्छा नहीं होगा, यह इशारा ईरान ने दिया था| इसकी वजह से इस नए सहयोग पर ईरान की प्रतिक्रिया आने की उम्मीद है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.