इस्रायल वेस्ट बैंक में शुरू बस्तियों का निर्माण कार्य नहीं रोकेगा – इस्रायली वित्त मंत्री बेझलेल स्मोरिच का ऐलान

जेरूसलम – वेस्ट बैंक में ज्यू धर्मियों के लिए बस्तियों का निर्माण करने के अपने निर्णय पर इस्रायल कायम हैं। वेस्ट बैंक में शुरू बस्तियों का निर्माण कार्य इस्रायल बिल्कुल भी बंद नहीं करेगा, यह ऐलान इस्रायल के वित्त मंत्री बेझलेल स्मोरिच ने किया। पैलेस्टिन के वेस्ट बैंक में शुरू बस्तियों का निर्माण कार्य इस्रायल रोक दे, ऐसी मांग अमरीका ने कुछ दिन पहले की थी। लेकिन, इस्रायल ने इसपर स्पष्ट इन्कार किया है। इस वजह से वर्णित मुद्दे पर इस्रायल और पैलेस्टिन का नया विवाद हो सकता है, ऐसी चेतावनी पश्चिमी नेता और विश्लेषक दे रहे हैं।

अमरीका के विदेश मंत्री एंथनी ब्लिंकन ने हफ्ते पहले इस्रायल का दौरा किया था। इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू से हुई निजी चर्चा में वेस्ट बैंक में ज्यू धर्मियों के लिए शुरू बस्तियों का निर्माण कार्य एवं वहां के पैलिस्टिनियों के घरों को गिराने के लिए शुरू गतिविधियां रोक दे, ऐसा आवाहन ब्लिंकन ने किया था। इस्रायल और अमरीका ने उनकी इस यात्रा का ब्यौरा सार्वजनिक नहीं किया था। लेकिन, अमरीका और अरब सूत्रों ने यह जानकारी सामने लायी थी। लेकिन, अमरीका की यह अधिकृत मांग नहीं थी, बल्कि बिनती थी, ऐसा इन सूत्र ने कहा था।

लेकिन, नेत्यान्याहू की सरकार ने अमरीका की बिनती को अनदेखा किया दिख रहा है। ‘जुडाय और समारीया क्षेत्र में शुरू बस्तियों का निर्माण कार्य कही पर भी रोका नहीं जाएगा’, ऐसा इस्रायली वित्त मंत्री स्मोरिच ने स्पष्ट किया। इस्रायल में ज्यू धर्मी वेस्ट बैंक का ज़िक्र जुडाय और समारिया ऐसा करते हैं। इसके आगे जाकर इस्रायली वित्त मंत्री ने इस क्षेत्र में पैलेस्टिनियों के अनधिकृत निर्माण कार्य पर कार्रवाई करने का भी ऐलान किया। स्मोरिच के इस ऐलान पर पैलेस्टिन समेत पश्चिमी और अरब देश चिंता जता रहे हैं

संयुक्त राष्ट्र संघ ने पिछले हफ्ते में ही इस्रायली सरकार के पैलेस्टिनियों के घरों पर कार्रवाई करने की आलोचना की थी। नेत्यान्याहू की सरकार ने सत्ता की बागड़ोर संभालने के बाद पिछले तीन हफ्तों में वेस्ट बैंक में पैलेस्टिनियों के ८८ घरों पर कार्रवाई की, ऐसा राष्ट्र संघ ने कहा था। इनमें से कुछ घर गिराए गए या पैलेस्टिनियों पर इन्हें गिराने के लिए दबाव बनाया गया। इसके अलावा इन घरों पर कब्ज़ा करने का दावा भी राष्ट्र संघ ने किया था। लेकिन, इस्रायल की सुरक्षा को चुनौती दे रहे और ज्यू धर्मियों पर हमले कर रहे आतंकवादी और उनके समर्थकों के घरों पर यह कार्रवाई करने का बयान इस्रायल ने किया था।

इसके बावजूद वेस्ट बैंक की कार्रवाई पर अमरीका एवं यूरोपिय देशों ने भी नाराज़गी जताई थी। कुछ पश्चिमी देशों ने इस्रायल वेस्ट बैंक और पूर्व जेरूसलम में कर रहे निर्माण कार्य को अवैध करार दिया है। तथा, ज्यू धर्मियों के अधिकार नकार रहे देशों के निर्णय को हम ज्यादा अहमियत नहीं देते, ऐसा इस्रायल ने स्पष्ट किया था।

ऐसी स्थिति में वित्त मंत्री स्मोरिच ने वेस्ट बैंक में ज्यू धर्मियों के लिए बस्तियों का निर्माण कार्य और पैलेस्टिनियों के घरोंपर कार्रवाई करने का किया ऐलान ध्यान आकर्षित कर रहा है। ऐसे में इस्रायल के इस निर्णय की वजह से वेस्ट बैंक के क्षेत्र में अराजतकता फैलने से संघर्ष भड़केगा, यह इशारा पश्चिमी विश्लेषक दे रहे हैं।

मराठी

Leave a Reply

Your email address will not be published.