खाड़ी क्षेत्र में स्थित अमरीका के लष्करी अड्डों पर इस्रायली विमान और गुप्तचर तैनात – ईरानी न्यूज़ एजेंसी का दावा

तेहरान – खाड़ी क्षेत्र स्थित अमरीका के लष्करी अड्डों पर इस्रायल ने अपने विमान, जासूसी के उपकरण तथा एजेंट तैनात किए हैं। ईरान की सुरक्षा के संदर्भ में संवेदनशील जानकारी प्राप्त करने का काम इन अड्डों से किया जाता है। इनमें से कुछ लष्करी अड्डे, ईरान से मित्रता रहने वाले खाड़ी देशों में ही होने का दावा ईरान की न्यूज़ एजेंसी ने किया। हफ्ते भर पहले इराक के कुर्दिस्तान प्रांत में स्थित इस्रायल के खुफिया अड्डे पर हमला किया होने का आरोप ईरान ने किया था।

ईरान की ‘नूर न्यूज’ इस न्यूज़ एजेंसी ने सोमवार को प्रकाशित की खबर में, खाड़ी क्षेत्र के इस्रायली जासूसों के नेटवर्क का उल्लेख किया। खाड़ी क्षेत्र के देशों में अमरीका के लष्करी तथा हवाई और नौसेना के अड्डे हैं। इन अड्डों पर अमरिकी जवानों के साथ इस्रायल के जासूस भी तैनात हैं। इस्रायली जासूसों के साथ निगरानी के लिए आवश्यक सामग्री और लष्करी विमान भी इन अड्डों पर तैनात हैं, ऐसा ईरानी न्यूज़ एजेंसी ने कहा है।

यह साबित करने के लिए इन लष्करी अड्डों पर तैनात इस्रायली विमान और जासूसी के उपकरणों के हाई क्वालिटी फोटोग्राफ्स अपने पास हैं, ऐसा इस न्यूज़ एजेंसी ने अपनी खबर में बताया। ईरान के बहुत ही महत्वपूर्ण लष्करी अड्डों की और संवेदनशील स्थानों की जानकारी हासिल करने के लिए और उन पर निगरानी करने के लिए इस्रायल इन अमरिकी अड्डों का इस्तेमाल कर रहा है। अमरीका के अड्डों पर हालांकि यह तैनाती है, फिर भी अमरीका और इस्रायली सेना स्वतंत्र रूप में काम कर रहे हैं, ऐसा दावा ईरानी न्यूज़ एजेंसी ने किया ।

खाड़ी क्षेत्र के ईरान के मित्र और सहयोगी देशों में स्थित लष्करी अड्डों पर इस्रायली जासूस और विमानों की तैनाती है कमाई साइज न्यूज़ एजेंसी ने कहा है। मगर इन देशों के नाम इरानी न्यूज़ एजेंसी ने सार्वजनिक नहीं किए हैं। लेकिन इराक, कतार, कुवैत और सिरिया इन ईरान के साथ मित्रता होने वाले देशों पर इस न्यूज़ एजेंसी ने गौर फरमाया दिख रहा है। इनमें से कतार के अल-उदैद इस शहर में अमरीका का सबसे बड़ा हवाई अड्डा तथा ‘सेंट्रल कमांड-सेंटकॉम’ का मुख्यालय है। कुछ ही हफ्ते पहले अमरीका ने सेंटकॉम में इस्रायली अधिकारियों की तैनाती के लिए अनुमति दी थी।

इसी बीच, इस्रायली गुप्तचर यंत्रणा ‘मोसाद’ ने खाड़ी क्षेत्र के देशों में अपना जाल बुना होने का आरोप ईरान कर रहा है। इराक के कुर्दिस्तान प्रांत में भी इस्रायल ने ऐसे ही नेटवर्क का गठन किया होने का दोषारोपण ईरान ने इससे पहले किया था। पिछले हफ्ते में ईरान के रिव्होल्युशनरी गार्ड्स ने कुर्दिस्तान के कुछ स्थानों पर 12 क्षेपणास्त्र दागकर मोसाद का नेटवर्क ध्वस्त किया होने का दावा किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.