बलुच नेताओं का ‘जय हिंद’

नई दिल्ली/जीनिव्हा/लंडन, दि. १५ (वृत्तसंस्था)- भारत के प्रधानमंत्री ने लाल किले से किये भाषण में ‘पीओके’ और ‘बलुचिस्तान’ का उल्लेख करने के बाद, उसके झटके पाक़िस्तान को महसूस हो रहे हैं| बलुचिस्तान प्रांत के मुख्यमंत्री नवाब सनाउल्लाह जेहरी और इस प्रांत के, पाक़िस्तानी सेना के लेफ्टनंट जनरल अमिर रियाझ ने, देश के बाहर रहनेवाले बलुची नेताओं को पाक़िस्तान में लौटने का आवाहन किया है| वहीं, बलुचिस्तान का मुद्दा उपस्थित करनेवाले भारतीय प्रधानमंत्री का अभिनंदन कर, बलुच नेताओं ने ‘जय हिंद’ की घोषणा की है|

‘जय हिंद’स्वतंत्र बलुचिस्तान की माँग करनेवाले नेता और लोकप्रिय बलुच नेता अकबर बुग्ती के पोते बर्‍हामदाग बुग्ती ने प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा किया| बांगलादेश की स्वतंत्रता के लिए प्रयास करनेवाला भारत, बलुचिस्तान की मुक्ति के लिए भी प्रयास करें, यह आवाहन बुग्ती ने किया है| ‘सीरिया और लिबिया इन देशों में हो रहे अत्याचार का मुद्दा उपस्थित करते हुए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय जब वहाँ हस्तक्षेप कर सकता है, तो फिर बलुचिस्तान का ही अपवाद क्यों किया जा रहा है?’, यह सवाल बुग्ती ने किया| ‘बलुची जनता अपने ही देश में पाक़िस्तान के अत्याचार की वजह से हतबल हो चुकी है’, यह कहकर बुग्ती ने पाक़िस्तान के अत्याचारों का निषेध जताया| ‘बलुच रिपब्लिकन पक्ष’ के नेता अश्रफ शेरजान ने बलुचिस्तान का मुद्दा उपस्थित करनेवाले प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय माध्यमों का शुक्रिया अदा किया| साथ ही, ‘जय हिंद’ का नारा लगाते हुए शेरजान ने पाक़िस्तान को तमाचा मारा है|

mehranबलुच नेता मेहरान मारी ने, प्रधानमंत्री मोदी ने बलुचिस्तान का मुद्दा उपस्थित करते हुए यहाँ के लोगों का भरोसा बढ़ाया है, ऐसा कहा| ‘इससे ‘हमें कोई भूला नहीं है’ यह भावना बलुच नेता में जागृत हुई है| जल्द ही बलुचिस्तान भारत के साथ अपना ‘स्वतंत्रता दिवस’ मनाएगा’ यह भरोसा जताकर मेहरान मारी ने भी ‘जय हिंद’ का नारा दिया|

इसी दौरान, बलुचिस्तान के मुख्यमंत्री नवाब सनाहुल्लाह जेहरी ने, अपने प्रांत के लोगों पर अत्याचार हो रहे हैं, इन आरोपों का इन्कार किया| उन्होंने और पाक़िस्तानी सेना के लेफ्टनंट जनरल अमिर रियाझ ने, विदेश में रहनेवाले बलुच नेताओं को पाक़िस्तान में वापस आकर राजनीतिक प्रवाह में शामिल होने का आवाहन किया है|

साथ ही, बलुचिस्तान पिछले पाँच सौ सालों से पाक़िस्तान का हिस्सा है, ऐसा हास्यास्पद दावा मुख्यमंत्री नवाब जेहरी ने किया| आज तक जिन बलुच नेताओं को ’गद्दार’ संबोधित करनेवाले पाक़िस्तान द्वारा, बलुच नेताओं को चर्चा के लिए आवाहन किया जाना, इससे यह स्पष्ट हो चुका है कि पाक़िस्तान पर का दबाव बढ़ चुका है| भारतीय प्रधानमंत्री ने अपनायी हुई आक्रामक भूमिका का नतीजा दिखाई दे रहा होकर, पाक़िस्तान के प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताझ अझिज ने ‘बलुचिस्तान यह पाक़िस्तान का अविभाज्य हिस्सा है’ यह दावा किया है| साथ ही, ‘बलुचिस्तान की तुलना कश्मीर से नहीं की जा सकती| यह मुद्दा उपस्थित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी, आंतर्राष्ट्रीय समुदाय का ध्यान जम्मू-कश्मीर से दूसरी ओर हटाने की कोशिश कर रहे हैं’ ऐसा आरोप भी अझिज ने लगाया|

Leave a Reply

Your email address will not be published.