अमेरिका का प्रभाव रोकने की मंशा से चीन के राष्ट्राध्यक्ष शी जिनपिंग ने किया वियतनाम दौरा

हनोई/बीजिंग – सितंबर महीने में अमेरिका के राष्ट्राध्यक्ष ज्यो बायडेन ने वियतनाम का दौरा किया था। इस दौरान दोनों देशों ने ‘कॉम्प्रेहेन्सिव्ह स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप’ का ऐलान किया था। इसके बाद नवंबर महीने में वियतनाम के राष्ट्राध्यक्ष ने जापान का दौरा करके मुक्त और खुले इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के लिए ‘स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप’ करने का ऐलान किया। इससे बेचैनहुए चीन ने वियतनाम पर अपना प्रभाव बढ़ाने की कोशिश शुरू की है। राष्ट्राध्यक्ष शी जिनपिनंग ने वियतनाम का दौरा करना उसी कोशिश का हिस्सा समझा जा रहा है।

अमेरिका का प्रभाव रोकने की मंशा से चीन के राष्ट्राध्यक्ष शी जिनपिंग ने किया वियतनाम दौरामंगलवार के दिन राष्ट्राध्यक्ष जिनपिंग हनोई पहुंचे और उनका स्वागत करने के लिए वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्स चिन हवाई अड्डे पर उपस्थित थे। इसके बाद वियतनाम की शासक पार्टी के प्रमुख एन्गुयेन फू त्रोंग ने राष्ट्राध्यक्ष के निवास में जिनपिंग और चिनी शिष्टमंडल से बातचीत की। इस दौरान राष्ट्राध्यक्ष जिनपिंग को २१ राउंडस्‌ चलाकर सलामी दी गई, ऐसा वृत्त वियतनाम के माध्यमों ने प्रसिद्ध किया। मंगलवार की शाम और बुधवार के दिन राष्ट्राध्यक्ष जिनपिंग वियतनाम के राष्ट्राध्यक्ष सहित अन्य नेताओं से बातचीत करेंगे और इस दौरान विभिन्न समझौतों पर हस्ताक्षर भी किए जाएंगे।

अमेरिका का प्रभाव रोकने की मंशा से चीन के राष्ट्राध्यक्ष शी जिनपिंग ने किया वियतनाम दौरासाउथ चाइना सी क्षेत्र में मौजूद ईंधन के भंड़ार एवं व्यापारीक यातायात को लेकर चीन और वियतनाम के बीच लगातार विवाद हो रहा है। दोनों देशों के जहाज आमने सामने आने से विवाद हुए हैं। चीन ने इस मामले को लेकर वियतनाम पर दबाव बनाने की कोशिश की है, फिर भी वियतनाम ने इसपर ध्यान नहीं दिया है। उल्टा ‘आसियान’ सदस्य देशों के साथ अन्य मित्र देशों की सहायता से चीन को मुंहतोड़ जवाब है। अमेरिका और जापान के साथ बढ़ता सहयोग भी इसी का हिस्सा समझा जा रहा है।

इसी वजह से चीन ने वियतनाम को अपनी ओर खींचने की कोशिश शुरू की है।

इस वजह से चीन ने वियतनाम को अपनी ओर खींचने की कोशिश शुरू की है और राष्ट्राध्यक्ष जिनपिंग का दौरा इसका अहम चरण होने की बात कही जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.