शांतिवार्ता नाकाम होने से लीबिया में नए से शुरू हुआ संघर्ष – तुर्की के १४ कान्ट्रैक्ट सैनिक ढेर

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

त्रिपोली/अंकारा – लीबिया का युद्धविराम नाकाम साबित हुआ है और बागियों के सेनाप्रमुख जनरल खलिफा हफ्तार की सेना ने राजधानी त्रिपोली पर जोरदार हवाई हमलें शुरू किए है| इन हवाई हमलों में तुर्की ने लीबिया में तैनात किए १४ कान्ट्रैक्ट सैनिक ढेर होने का दावा हो रहा है| इन हमलों की वजह से गुस्सा हुए तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष ने लीबिया में बडी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है| इस पृष्ठभूमि पर सीरिया स्थित तुर्की समर्थक हथियारी गुट के लगभग दो हजार सैनिक लीबिया पहुंचे है|

लीबिया कीगव्हर्नमेंट ऑफ नैशनल अकॉर्ड(जीएनए) सरकार के प्रवक्ता मुहम्मद कुुनुनू ने हफ्तार बागियों ने किए हमले की जानकारी दी| पिछले दो दिनों से हफ्तार के बागियों ने त्रिपोली पर राकेट एवं हवाई हमलों की तीव्रता बढाई है| ‘सलाह अल दिनऔररामलाइन दो हिस्सों में बडी मात्रा में राकेट हमलें हो रहे है और लीबियन सेना ने बागियों को जवाब दिया जा रहा है, यह बात कुनुनू ने कही|

इस संघर्ष में लीबियन सरकार की सहायता के लिए तैनात तुर्की के कान्ट्रैक्ट सैनिक मारे जाने की जानकारी सामने रही है| सीरियन मानव अधिकार संगठन ने यह जानकारी साझा की| सीरिया स्थित तुर्की से जुडे बागी गुटों के साथ ही कुछ कान्ट्रैक्ट सैनिक भी लीबिया के संघर्ष में उतारें गए है| हफ्तार के बागियों ने इन कान्ट्रैक्ट सैनिकों को लक्ष्य करना शुरू किया है और पिछले दो दिनों में १४ कान्ट्रैक्ट सैनिकों के मारे जाने का दावा इस संगठन ने किया है

यह सभी सैनिक सीरिया केहमझतगुट के थे, यह जानकारी भी प्राप्त हुई है| इस गुट ने लीबियन सरकार की कैद में रखे गए बागी सैनिकों की राजधानी त्रिपोली के रास्तों पर हत्या करना शुरू किया था| इसी कारण लीबियन बागी इस गुट पर हमलें करते दिखाई दे रहे है| संबंधित गुट तुर्की से जुडेफ्री सीरियन आर्मीइस सीरियन बागी संगठन ने संबंध रखता है| पर, हमझत इस गुट में सीरिया स्थितआयएसके आतंकी शामिल होने की खबरें पहले ही प्राप्त हुई थी| तुर्की ने यह दावे ठुकराए थे|

लीबियन बागियों ने किए इस हमले पर तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष रेसेप तय्यीप एर्दोगन ने क्रोध व्यक्त किया है| ‘हफ्तार बागियों ने सराज सरकार और लीबिया के हमारे भाईयों पर ऐसे हमलें करना जारी रखा तो हफ्तार को सबक सिखाने से तुर्की को कोई भी रोक नही सकता, यह धमकी राष्ट्राध्यक्ष एर्दोग ने दी है| यह संघर्ष जारी है तभी सीरिया में तुर्की से जुडे गुट के दो हजार सैनिक लीबिया पहुंचे है|

पिछले हफ्ते से तुर्की ने लीबिया में की हुई यह तीसरीं तैनाती है| इससे पहले तुर्की के ३५ लष्करी सलाहकार राजधानी त्रिपोली में उतरें थे| इसके बाद लीबिया पहुंचे सीरिया स्थित तुर्की से संबंधित कान्ट्रैक्ट सैनिकों के बडे दल ने प्रधानमंत्री सराज के निवास की सुरक्षा संभाली थी| अब दो हजार सैनिक लीबिया में उतरने के बाद अगले कुछ दिनों में तुर्की के कम से कम १०० कान्ट्रैक्ट सैनिकों का स्वतंत्र दस्ता भी राजधानी पहुंचेगा, यह दावा हो रहा है|

इसी बीच, पिछले कुछ महीनों से लीबिया में सरकार और बागी सेना के दरमियान हो रहे संघर्ष पर हल निकालने के लिए रशिया में विशेष बैठक का आयोजन किया गया था| पर, लीबियन सरकार औड़ तुर्की ने रखीं मांगे मंजूर ना होने से जनरल हफ्तार इस बातचीत से पीछे हटें थे| युद्धविराम कराने की यह कोशिश नाकाम होने के परिणाम अब लीबिया में दिखाई देने लगे है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.