कोरियन क्षेत्र के तनाव की पृष्ठभूमि पर चीन की ओर से उत्तर कोरिया सीमा के पास ‘लाइव फायर ड्रिल’

बीजिंग: अमरिका ने अपने मित्र देशों को प्रगत हथियारों की आपूर्ति करने के लिये की हुई घोषणा और दक्षिण कोरिया ने अमरिका के ‘टर्मिनल हाय अल्टीट्यूड एरिया डिफेन्स’ (थाड) की शुरू की तैनाती की पृष्ठभूमि पर चीन ने ‘लाइव फायर ड्रिल’ शुरू की है। उत्तर कोरिया की सीमा के पास स्थित ‘बोहाई बे’ इलाके में ‘एचक्यू-६’ इस मिसाइल भेदी हवाई यंत्रणा की सहायता से समंदर के और आसमान के लक्ष्यों को भेदे जाने की जानकारी चीनी सेना ने दी है।

‘लाइव फायर ड्रिल’

चीन के हवाई दल ने मंगलवार को ‘लाइव फायर ड्रिल’ करने की बात कही जा रही है। अनपेक्षित हमले को जवाब देने के उद्द्येश्य से यह अभ्यास करने का दावा चीनी सेना ने किया है। ‘एचक्यू-६’ मिसाइल भेदी हवाई यंत्रणा चीन के लश्कर की अत्याधुनिक यंत्रणाओं में से एक है और मंगलवार के अभ्यास में उसका सफल जांच लेने की जानकारी चीन के हवाई दल के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल डिंग लेहंग ने दी। इसके आगे चीन का हवाई दल सिर्फ देश की सुरक्षा के दृष्टिकोण से नीति कार्यान्वित नहीं करेगा, बल्कि लम्बी दूरी की सामरिक क्षमता और हमले का उद्दिष्ट सामने रखकर कदम उठेगा, ऐसा भी लेफ्टिनेंट जनरल डिंग लेहंग नेकह ने की जानकारी चीनी मीडिया ने दी है।

तीन दिन पहले ही हाइड्रोजन बम का परिक्षण करके खलबली मचाने वाला उत्तर कोरिया आने वाले कुछ दिनों में बैलेस्टिक मिसाइलों का परिक्षण कर सकता है, ऐसा दावा किया गया है। उत्तर कोरिया ने पश्चिम समुद्री तट पर लम्बी दूरी के मिसाइलों की गतिविधियाँ शुरू करने की खबरें भी सामने आई थी। ‘हाइड्रोजन बम परिक्षण जैसे और भी कई गिफ्ट्स जल्द ही अमरिका को मिलेंगे’, ऐसा इशारा भी उत्तर कोरिया ने दिया है। उत्तर कोरिया की इन गतिविधियों की पृष्ठभूमि पर, अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने, जापान और दक्षिण कोरिया को शस्त्रसज्ज रहने की घोषणा की है।

इस पर उत्तर कोरिया का बढ़ता खतरा अधोरेखित करके दक्षिण कोरिया ने अमरिका के ‘टर्मिनल हाय अल्टीट्यूड एरिया डिफेन्स’ (थाड) के चार रॉकेट लॉन्चर्स की तुरंत तैनाती शुरू की। इसके लिए दक्षिण कोरिया के राष्ट्राध्यक्ष ‘मून जे-इन’ ने अपनी ‘थाड’ विरोधी नीति में बदलाव किया है। उसी समय जापान ने भी सेना की गतिविधियों को तेज करने की जानकारी सामने आ रही है। इस पृष्ठभूमि पर चीन ने अचानक उत्तर कोरिया की सीमा के पास लिया हुआ ‘लाइव फायर ड्रिल’ ध्यान खींच रहा है।

कोरियन इलाके में सर्व संहारक हथियारों का इस्तेमाल नहीं होगा- रशिया के राष्ट्राध्यक्ष व्लादिमिर पुतिन
व्लादिओस्तोक, दि. ७ (वृत्तसंस्था):
‘कोरियन इलाके में सर्व संहारक हथियारों का इस्तेमाल होगा, ऐसे स्वरुप का संघर्ष नहीं होगा, ऐसी आशा है। उत्तर कोरिया की समस्या राजनितिक चर्चा से सुलझाई जा सकती है। यह संभव है और वैसा ही करना होगा’, ऐसा आवाहन रशिया के राष्ट्राध्यक्ष व्लादिमीर पुतिन ने किया है।

उत्तर कोरिया ने हाइड्रोजन बम का किया हुआ परिक्षण प्रक्षोभक है और रशिया इस परिक्षण का कड़े शब्दों में निषेध करता है। लेकिन इस लिए उत्तर कोरिया के खिलाफ लश्करी कार्रवाई करना सबसे बड़ी गलती साबित होगी, ऐसा इशारा रशियन राष्ट्राध्यक्ष ने इसके पहले ही दिया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.