लेफ्टनंट जनरल कमर जावेद बाजवा पाकिस्तान के नये सेनाप्रमुख : प्रधानमंत्री नवाझ शरीफ का ऐलान

इस्लामाबाद, दि. २६ (वृत्तसंस्था) – पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाझ शरीफ ने, देश के नये सेनाप्रमुख बतौर लेफ्टनंट जनरल कमर जावेद बाजवा के नाम का ऐलान किया है| इसके साथ ही, लेफ्टनंट जनरल झुबैर हयात का नये रक्षादलप्रमुख के तौर पर चयन किया गया है| ये दोनों अधिकारी अगले हफ्तें अपना पदभार स्वीकारनेवाले हैं| पाकिस्तान के विद्यमान सेनाप्रमुख जनरल राहिल शरीफ २९ नवंबर को सेवामुक्त हो रहे हैं|

जनरल कमर जावेद बाजवालेफ्टनंट जनरल कमर जावेद बाजवा ने पाकिस्तानी सेना की ‘बलुच रेजिमेंट’ में इन्फंट्री ऑफिसर के रूप में काम किया है| फिलहाल वे सेना मुख्यालय में ‘इन्स्पेक्टर जनरल’ पद पर काम कर रहे हैं| बलुच रेजिमेंट का हिस्सा रहनेवाले अधिकारी का, पाकिस्तान के सेनाप्रमुख के तौर पर चयन किया जाने का यह चौथा समय है| इससे पहले बलुच रेजिमेंट के जनरल याह्या खान, जनरल अस्लम बेग और जनरल कयानी इन्होंने सेनाप्रमुख की कमान संभाली है| जनरल बाजवा, कश्मिरी और ‘नॉर्दन एरिआ’ की सेना गतिविधियों के मामले में विशेषज्ञ जाने जाते है|

जनरल कमर जावेद बाजवाअगले हफ्ते सेवा से निवृत्त होनेवाले सेनाप्रमुख जनरल राहिल शरीफ के पास रक्षादलप्रमुख पद की जिम्मेदारी थी| इस पद के लिए लेफ्टनंट जनरल झुबैर हयात इनका चयन किया है| जनरल हयात इन्होने बहावलपूर कॉर्प्स कंमाडर की हैसियत से कॉर्प्स कंमाडर की कमान सँभाली थी| सन २०१३ में उनका, देश के परमाणुबमों पर नियंत्रण रखनेवाली ‘स्ट्रॅटेजिक प्लॅन्स डिव्हिजन’ के प्रमुख के तौर पर चयन किया गया था| हयात के परिवार के सेना से पुराने ताल्लुकात हैं| उनके दोनों भाई सेना में कार्यरत हैं|

जनरल कमर जावेद बाजवानये सेनाप्रमुख जनरल बाजवा के सामने भारत के साथ साथ कई चुनौतियाँ खड़ी हैं, ऐसा पाकिस्तानी विश्‍लेषकों ने कहा है| इसके अलावा महत्त्वाकांक्षी ‘चायना पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडॉर’ प्रकल्प पूरा करने की और अंतर्गत आतंकवादी गुटों के खिलाफ कार्रवाई करने की मुश्किल ज़िम्मेदारी नये सेनाप्रमुख पर है, ऐसा कहा जाता है|

विद्यमान सेनाप्रमुख जनरल राहिल शरीफ ने साल की शुरुआत में ही, नवंबर महीने के अंत में पद से मुक्त होने का ऐलान किया था| वझिरीस्तान के आतंकवादियों के खिलाफ चलायी ‘ऑपरेशन झर्ब-ए-अझ्ब’ यह मुहिम, ‘नैशनल ऐक्शन प्लॅन’ की प्लॅनिंग, कराची में संगठित गुनाहगारी और राजनीतिक गुटों के खिलाफ़ कार्रवाई और महत्त्वाकांक्षी ‘चायना पाकिस्तान इकौनॉमिक कॉरिडोर’ की उठायी हुई जिम्मेदारी इन वजहों से जनरल राहिल शरीफ पाकिस्तान में लोकप्रिय हुए थे|

Leave a Reply

Your email address will not be published.