पाकिस्तान यह ‘स्पेशल टेररिस्ट झोन’ – ‘युएनएचआरसी’ में भारत की कड़ी आलोचना

संयुक्त राष्ट्र: भारत जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकार का हनन कर रहा है, ऐसी शिकायत पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्रसंघ के मानव अधिकार आयोग ‘यूएनएचआरसी’ को की थी। इस पर भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। अपने बलूचिस्तान, सिंध, खैबर, पख्तूनवाला और पाकिस्तान व्याप्त कश्मीर में मानव अधिकार पैरों तले कुचलने वाला पाकिस्तान मानवाधिकार का हनन का आरोप कर रहा है। ऐसे दो मुहे भूमिका पर भारत ने उंगली रखी है। साथ ही भारत के सेकंड सेक्रेटरी मिनी देव कुमाम ने आतंकवाद मानव अधिकार का सबसे बड़ा हनन होने की बात कहकर, पाकिस्तान यह स्पेशल टेररिस्ट झोन होने का आरोप किया है।

स्पेशल टेररिस्ट झोन, मानवाधिकार का हनन, यूएनएचआरसी, पाकिस्तान, शिकायत, संयुक्त राष्ट्रसंघ, भारत

पाकिस्तान के संयुक्त राष्ट्रसंघ के प्रतिनिधि मलीहा लोधी ने जम्मू कश्मीर में भारत बड़ी तादाद में मानव अधिकार का उल्लंघन कर रहा है, ऐसा आरोप करके अंतरराष्ट्रीय समुदाय को दिखावा करने का आवाहन किया था। ‘यूएनएचआरसी’ में भारत के सेकंड सेकरेटरी मिनी देव कुमाम ने मलीहा लोधी ने किये आरोपों को प्रत्युत्तर दिया है। बलूचिस्तान, सिंध, खैबर, पख्तूनवाला और पाकिस्तान व्याप्त कश्मीर इन जगहों पर पाकिस्तान से खुलेआम मानव अधिकार का उल्लंघन किया जाता है। इतना ही नहीं तो आतंकवाद का उपयोग यह पाकिस्तान की अधिकृत धारणा है आतंकवाद यही मानव अधिकार का सबसे बड़ा उल्लंघन होता है। इसकी वजह से अपने क्षेत्रीय महत्वकांक्षा मानव अधिकार के बारे में चिंता के आड़ छुपनेवाले पाकिस्तान का षड्यंत्र कोई भी मंजूर नहीं कर सकता, ऐसी टिप्पणी मिनी देवी कुमाम ने लगायी है। पाकिस्तान ‘यूएनएचआरसी’ के गुमराह करके व्यासपीठ का इस्तेमाल कर रहा है’ ऐसी कड़ी टिका मिनी कुमाम देवी ने उस समय की है।

पिछले वर्ष संयुक्त राष्ट्रसंघ की आम सभा में कश्मीर का प्रश्न उपस्थित करनेवाले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी इनके भाषण पर प्रतिउत्तर देते हुए भारत ने पाकिस्तान का उल्लेख ‘टेररिस्तान’ ऐसा किया था। पाकिस्तान भारत से पाकिस्तान का किया हुआ उल्लेख ‘टेररिस्तान’ पाकिस्तान को बहुत ही चुभा था। पर उस समय भारत ने अपनी टीका अधिक तीव्र करके पाकिस्तान अब ‘स्पेशल टेररिस्ट झोन’ बनने का दावा किया है। भारत अपने विभाग में ‘स्पेशल इकनोमिक झोन’ अर्थात विशेष आर्थिक क्षेत्र तैयार कर रहा है। पर पाकिस्तान स्पेशल टेररिस्ट झोन होने की बात कहकर, अभी भी यह देश आतंकवादियों को सहायता कर रहा है, ऐसी बात मिनी देवी कुमाम ने कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.