अराजकता फैलने से पाकिस्तान के तीन टुकड़े होंगे – पूर्व प्रधानमंत्री इम्रान खान की चेतावनी

इस्लामाबाद/अंकारा – पाकिस्तान के तीन टुकड़े होंगे। पाकिस्तान में गृहयुद्ध भड़केगा। पाकिस्तान की सेना तबाह हो जाएगी और पाकिस्तान अपनी परमाणु क्षमता भी खो देगा, ऐसी चेतावनी इस देश के पूर्व प्रधानमंत्री इम्रान खान दे रहे हैं। इस सभी से बचना है, तो पाकिस्तान में जल्द से जल्द चुनाव का ऐलान करें, यह माँग इम्रान खान ने उठायी है। प्रधानमंत्री होते हुए हमारें हाथों में सत्ता की पूरी बागड़ोर नहीं थी, सेना ने हमारें हाथ बांध रखे थे, ऐसा गंभीर आरोप इम्रान खान ने लगाया है।

पाकिस्तान के तीन टुकड़ेपाकिस्तान के प्रधानमंत्री होने के बाद सरकार और सेना एक ही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, ऐसें दावे इम्रान खान ने किए थे। साथ ही पाकिस्तान की सेना ही इस देश को चलाती हैं, यह भारत का दुष्प्रचार होने का दावा इम्रानखान ने किया था। लेकिन, असल मे पाकिस्तान की पूरी सत्ता सेना के ही हाथों में हैं, यह इम्रान खान ने स्वीकार किया। इसके अलावा अपनी सरकार के हाथ पाकिस्तानी सेना ने बांध रखे थे और समय समय पर हमें ब्लैकमेल किया गया, ऐसा आरोप इम्रान खान ने लगाया। लेकिन, अब पाकिस्तानी सेना के नेतृत्व ने हस्तक्षेप करके देश में चुनाव का ऐलान नहीं किया, तो जनता ही सेना को लक्ष्य करेगी, यह चेतावनी इम्रानखान ने दी।

इसके साथ ही, चुनाव ना होने पर पाकिस्तान के तीन टुकड़ें होंगे और गृहयुद्ध भड़कने से अराजकता फैलेगी, यह दावा इम्रान खान ने किया है। अपना देश दिवालिया होने की दहलीज पर है। परमाणु हथियार रखनेवाला एकमात्र इस्लामी देश खतरे में फंसा है और पाकिस्तान अपनी परमाणु क्षमता इससे खो सकता है, यह भी इम्रान खान ने कहा है। इसी बीच, इम्रान खान की राजनीति पाकिस्तान के तीन टुकड़े करने तक जा पहुँची है, ऐसी तीखी आलोचना प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने की।

फिलहाल तुर्की का दौरा कर रहें प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने यह आरोप लगाया कि इम्रान खान अब पाकिस्तान के शत्रु की भाषा बोल रहे हैं।

इम्रान खान के बयान यानी पाकिस्तान में अराजकता फैलाकर बँटवारा करने की साज़िश होने का आरोप प्रधानमंत्री शरीफ ने लगाया। पाकिस्तान की सरकार में शामिल ‘पाकिस्तान पिपल्स पार्टी’ के नेता और असिफ अली झरदारी ने भी लगभग इन्हीं शब्दों में इम्रानखान की बड़ी आलोचना करना शुरू किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.