ईरान, सीरिया, लेबनान में मौजूद ‘पीआईजे’ के कमांडर्स को कीमत चुकानी पड़ेगी – इस्रायली रक्षामंत्री बेनी गांत्ज़

जेरूसलम – ईरान, सीरिया, लेबनान के होटल में बैठकर इस्रायल विरोधी कार्रवाई कर रहे ‘पीआईजे’ के कमांडर्स को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी, ऐसी सख्त चेतावनी इस्रायल के रक्षामंत्री बेनी गांत्ज़ ने दी। ‘पीआईजे’ का प्रमुख ज़ायद अल-नखला ने कुछ घंटे पहले ईरान का दौरा किया था। ज़ायद के इस दौरे को लक्ष्य करके गांत्ज़ यह इशारा देते दिख रहे हैं।

‘पीआईजे’गाज़ा से हो रहे रॉकेट हमलों के खिलाफ सफल साबित हुई ‘आयर्न डोम’ का प्रदर्शन देखने के लिए इस्रायल के रक्षामंत्री ने शनिवार को दक्षिणी हिस्से का दौरा किया। इस दौरान रक्षामंत्री गांत्ज़ ने आरोप लगाया कि, ‘पीआईजे’ के नेता और कमांडर पैलेस्टिनीयों को नुकसान पहुँचा रहे हैं। ईरान, सीरिया और लेबनान के होटल, रेस्टॉरेंटस में रहनेवाले ‘पीआईजे’ के नेता पैलेस्टिनी जनता से विभक्त हुए हैं, यह दावा गांत्ज़ ने किया। इस्रायल में हमले करने की कई साज़िशों को सफलतापूर्वक विफल किया गया, यह जानकारी इस्रायल के रक्षामंत्री ने प्रदान की।

इसी बीच, पीआईजे का प्रमुख ज़ायद ने ईरान का दौरा करके इस्रायल के खोलाफ कार्रवाई करने के लिए सहायता माँगी है। लेबनान की ईरान से जुड़ी आतंकी संगठन हिज़बुल्लाह ने ‘पीआईजे’ ने इस्रायल पर किए हमलों का स्वागत किया है। इस दौरान ‘पीआईजे’ के लेबनान में मौजूद नेताओं ने हिज़बुल्लाह से मुलाकात करने की जानकारी भी सामने आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.