प्रधानमंत्री जॉन्सन के इस्तीफे से ब्रिटेन में गड़बड़ी

लंदन – ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉन्सन ने गुरुवार को ‘कन्झर्वेटिव पार्टी’ के अध्यक्ष पद से त्यागपत्र दिया। भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, पक्ष में बढ़ती नाराज़गी और सरकार से मंत्रीयों के इस्तीफे की वजह से जॉन्सन यह निर्णय करने के लिए मज़बूर हुए। शासक कन्झर्वेटिव पार्टी पक्षाध्यक्ष का ऐलान करने तक अगले कुछ दिन जॉन्सन ब्रिटेन के अस्थायी प्रधानमंत्री का ज़िम्मा संभालेंगे।

प्रधानमंत्री जॉन्सनपिछले कुछ दिनों से प्रधानमंत्री जॉन्सन आलोचना का विषय बने थे। कुछ विवादित निर्णयों की वजह से जॉन्सन की सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर्स ने इस्तीफे दिए थे। इनमें वित्तमंत्री रिषी सुनाक, स्वास्थ्यमंत्री साजिद जावेद का भी समावेश था। इस वजह से जॉन्सन ने पक्ष सहयोगियों का विश्वास खोया, ऐसी चर्चा शुरू हुई थी। ऐसी स्थिति में गुरुवार को जॉन्सन ने पक्षाध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया।

बोरिस जॉन्सन के इस्तीफे के बाद अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ज्यो बायडेन ने बयान किया। अमरीका और ब्रिटेन मित्र और सहयोगी देश हैं। यह विशेष संबंध आगे भी जारी रहेंगे, ऐसा कहकर राष्ट्राध्यक्ष बायडेन ने जॉन्सन का ज़िक्र करना टाल दिया। इसी बीच प्रधानमंत्री पद के लिए रिषी सुनाक, टॉम टगनहैट, नदिम झहावी के नामों की चर्चा हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.