बांगलादेश हमले के बाद भारत में सतर्कता का इशारा

नई दिल्ली, दि. २ (पीटीआय) –  बांगलादेश में हुए आतंकी हमले के बाद भारत में सतर्कता की चेतावनी दी है। दो दिन पहले ही हैदराबाद से, ‘आयएस’ से संबंधित आतंकवादियों को हिरासत में लिया गया था। इसके बाद, बडी साज़िश को नाकाम करने का दावा भारतीय सुरक्षायंत्रणा की ओर से किया गया था। इस पृष्ठभूमि पर, पड़ोसी देश बांगलादेश में ‘आयएस’ का बढता प्रभाव सबकी चिंता बढानेवाला है।
पिछले डेढ़ सालों से बांगलादेश में आतंकी हमलों में बढोतरी हुई है। आतंकी विदेशी लोगों को निशाना बना रहे है। इससे पहले विदेश लोगों पर हुए आतंकी हमलों की जिम्मेदारी का ‘आयएस’ने स्वीकार किया था।

Security personnel

पर बांगलादेश सरकार ने बांगलादेश में ‘आयएस’ के अस्तित्व को स्पष्ट रूप से नकारा था। कुछ कट्टरपंथी और सरकार के खिलाफ काम करनेवाले संगठन, बांगलादेश में अराजकता फैलाने के लिए इस प्रकार के हमले कर रहै है, ऐसा बांगलादेश की ओर से कहा जा रहा है। पर राजधानी ढाका के सबसे जादा सुरक्षित माने जानेवाले इलाके में हमला करते हुए ‘आयएस’ने बांगलादेश में अपना अस्तित्व दिखा दिया है। इस वजह से भारत की चिंता बढ चुकी है।

दरमियान, बांगलादेश में अल्पसंख्यांक हिंदु समुदाय के लोगों पर हमले बढे हैं। शनिचर को एक हिंदु पुजारी पर हमला हुआ था। इस हमले में पुजारी गंभीर रूप से घायल हुआ था। शुक्रवार को भी एक हमले में एक हिंदु धर्म के इन्सान की मौत हुई है। बांगलादेश में कट्टरपंथीय संगठन जानबूझकर अल्पसंख्य लोगों पर निशाना साध रहे हैं। अल्पसंख्य लोगों पर हो रहे ये हमले रोकने के लिए भारत सरकार द्वारा दख़लअंदाजी की जाये, ऐसी माँग कुछ ही दिन पहले बांगलादेश के अल्पसंख्य संगठन की ओर से की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.