अमरीका में महंगाई का विक्रमी उछाल – महंगाई निर्देशांक ९.१ प्रतिशत पर

वॉशिंग्टन – अमरीका में महंगाई निर्देशांक ९.१ प्रतिशत तक उछला है। यह पिछले चार देशकों का विक्रमी स्तर है। साल १९८१ के बाद पहली बार अमरीका में महंगाई ने ९ प्रतिशत का स्तर पार किया। इस उछाल के पीछे ईंधन और अनाज़ की बढ़ती कीमतें एवं सप्लाई चेन में बाधाएँ भी ज़िम्मेदार होने का दावा अमरिकी यंत्रणा ने किया। महंगाई निर्देशांक की जानकारी के बाद अमरिकी शेअर बाज़ार में भारी गिरावट आई। अमरीका के साथ ब्रिटेन में भी महंगाई निर्देशांक ९.१ प्रतिशत दर्ज़ हुआ है और यह ‘जी ७’ गुट का नया रिकार्ड है।

अमरीका में महंगाईज्यो बायडेन ने पिछले साल राष्ट्राध्यक्ष पद की बागड़ोर संभालने के साथ ही अमरीका के महंगाई निर्देशांक लगातार बढ़ रहा है। आरंभिक दिनों में बायडेन ने इसका ठिकरा पूर्व राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प की नीति पर फोड़ा था। इसके बाद उन्होंने कोरोना की वजह से बिगड़ी सप्लाई चेन और बढ़ती मांग के कारण महंगाई बढ़ रही है, यह दावा किया था। अब राष्ट्राध्यक्ष बायडेन अमरीका की महंगाई के लिए रशिया ने यूक्रेन के विरोध में शुरू किए युद्ध को ज़िम्मेदार बता रहे हैं। अपने बयान में बायडेन लगातार ‘पुतिन इन्फ्लेशन’ का ज़िक्र करके सारा दोष उन्हीं का है, ऐसा कहते हैं।

लेकिन, अमरीका में बढ़ती महंगाई असल में राष्ट्राध्यक्ष बायडेन की गलत नीति का असर होने के मुद्दे पर विरोधी दलों के साथ शीर्ष विश्लेषक एवं आर्थिक विशेषज्ञ ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। बायडेन ने अमरिकी ईंधन क्षेत्र पर लगाए प्रतिबंधों की वजह से अमरीका के तेल उत्पादन में कमी आई है और इस वजह से ईंधन की कीमतें विक्रमी उछाल पर होने पर विश्लेषकों ने ध्यान आकर्षित किया। पिछले साल से अमरीका में ईंधन की कीमत ६० प्रतिशत बढ़ी है। हवाई सफर ३४ प्रतिशत महंगा हुआ है। पिछले छह महीनों में अमरीका की जनता को अपनी बचत रोज़मर्रा के खर्च के लिए इस्तेमाल करनी पड़ रही है और इसमें कुल १ अरब डॉलर्स की कमी हुई है, यह वृत्त हाल ही में प्रसिद्ध हुआ था।

जून में बढ़ी हुई महंगाई की वजह से अमरिकी नागरिकों को मई की तुलना में लगभग ५०० डॉलर्स अधिक खर्चने पड़े, यह जानकारी प्रसारमाध्यमों ने दी। लेकिन, राष्ट्राध्यक्ष बायडेन अमरीका इस महंगाई का अच्छे तरीके से मुकाबला कर रही है, ऐसे दावे कर रहे हैं। इसी बीच अमरीका की शीर्ष वित्तसंस्था ‘बैंक ऑफ अमरीका’ ने महंगाई को रोकने के लिए अर्थव्यवस्था को मंदी से नुकसान होना ज़रूरी है, ऐसा कहा है। फेड़रल रिज़र्व ब्याजदर काफी बढ़ाकर मंदी लाने की तैयार में होने का दावा भी इस वित्तसंस्था ने किया।

अमरीका की अभूतपूर्व और बढ़ती महंगाई एवं शेअर बाज़ारों की गिरावट के मद्देनज़र अलगे साल तक अमरीका पर बड़ी आर्थिख मंदी का खतरा है, यह इशारा आर्थिक विशेषज्ञ लैरी समर्स ने पिछले महीने ही दिया था। समर्स ने अमरीका के पूर्व राष्ट्राध्यक्ष बराक ओबामा के कार्यकाल में सलाहकार का काम संभाला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.