ईरान के प्रतिबंध शिथिल करने से आतंकियों को उत्तेजना मिलेगी – इस्रायली प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट

israel-pm-warns-iran-sanctions-1जेरूसलम/तेहरान – ‘ईरान आतंकवाद और अस्थिरता का ऑक्टोपस है। इसका सिर तेहरान में और पैर खाड़ी क्षेत्र के हर स्थान पर फैले हुए हैं। ऐसे इस आतंकी ऑक्टोपस पर लगाए गए प्रतिबंध शिथिल करके अरबों डॉलर्स निछावर किए तो इसके ज़रिये आप आतंकवाद को अधिक उत्तेजना देंगे। इसके बाद आतंकवाद बढ़कर दोगुना या तीगुना होगा’, यह इशारा इस्रायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने दिया।

अमरीका का बायडेन प्रशासन ईरान के साथ जल्द से जल्द परमाणु समझौता करने के लिए तैयार होने की खबरें प्राप्त हो रही हैं। इसके लिए ईरान की माँगे स्वीकारने के संकेत मिल रहे हैं। अमरीका के विदेशमंत्री एंथनी ब्लिंकन ने दो दिन पहले ईरान का परमाणु समझौता सुरक्षित करने के लिए अमरीका के पास कुछ ही हफ्ते शेष होने का इशारा दिया था। साथ ही यह परमाणु समझौता अमरीका की सुरक्षा के लिए बेहतर होगा, ऐसा ब्लिंकन ने कहा था। ब्रिटेन की अरबी भाषा की वृत्तसंस्था ने तो इसके आगे जाकर अमरीका और ईरान का गुप्त परमाणु समझौता होने की खबर पहले ही जारी की थी।

israel-pm-warns-iran-sanctions-2इस पृष्ठभूमि पर कुछ दायरों में ईरान के प्रतिबंध शिथिल करने की चर्चा शुरू होने पर ध्यान आकर्षित करके सोमवार को इस्रायल के प्रधानमंत्री से वर्ल्ड इकॉनॉमिक फोरम में सवाल उठाया था। इस पर बोलते हुए इस्रायली प्रधानमंत्री ने ईरान के खतरे को रेखांकित किया। इराक, सीरिया, लेबनान, येमन के अलावा गाज़ापट्टी में भी ईरान से जुड़े आतंकी संगठन अस्थिरता फैला रहे हैं, इस पर इस्रायल के प्रधानमंत्री ने ध्यान आकर्षित किया।

‘ईरान के प्रतिबंध शिथिल करने से खाड़ी में आतंकवाद को अधिक बल मिलेगा। ईरान में किया गया निवेश कभी भी लाभ नहीं देगा, ऐसा हम बतौर उद्यमी भरोसे के साथ कह सकते हैं। फिर आप परमाणु समझौता करें या ना करें’, ऐसी तीखी चेतावनी इस्रायली प्रधानमंत्री ने दी।

इसी बीच, पिछले दो महीनों से वियना में नए से शुरू हुई परमाणु समझौते की चर्चा काफी धीमी गति से जारी होने की आलोचना यूरोपिय देश कर रहे हैं। तो, ईरान ने अमरीका और यूरोपिय देशों के सामने नई माँग रखी है। परमाणु समझौते का हिस्सा बनी अमरीका और अमरीका का कोई भी राष्ट्राध्यक्ष इसके आगे कभी भी इस समझौते से पीछे नहीं हटेगा, अमरीका यह गारंटी दे, ऐसा ईरान का कहना है। फिर भी बायडेन प्रशासन ईरान के साथ परमाणु समझौता करने के लिए उत्सुक होने के संकेत अमरिकी माध्यम दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.