चीन ने सेना उतारी तो हॉंगकॉंग को प्रदान किया हुआ ‘स्पेशल स्टेटस’ हटा दो – अमरिकी संसदीय आयोग की मांग

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंगटन: हॉंगकॉंग में जनतंत्र की मांग के लिए शुरू प्रदर्शन कुचलने के लिए चीन ने इस शहर में सेना को उतारा तो अमरिका ने हॉंगकॉंग को प्रदान किया स्पेशल इकॉनॉमिक स्टेटसहटाया जाए, यह आक्रामक मांग अमरिका की संसदीय आयोग ने की है| अमरिका की संसद में हॉंगकॉंग के मुद्दे पर स्वतंत्र विधेयक पेश किया गया है और तभी संसदीय आयोग ने रखी यह मांग ध्यान आकर्षित कर रही है|

हॉंगकॉंग में पिछले पांच महीनों से भी अधिक समय से चीन के विरोध में प्रदर्शन हो रहे है| इन प्रदर्शनों में हॉंगकॉंग की जनता चीन की कम्युनिस्ट हुकूमत के विरोध में असंतोष बडी तीव्रता के साथ व्यक्त कर रही है और यह प्रदर्शन अधिक से अधिक व्यापक और आक्रामक हो रहे है| हॉंगकॉंग में शुरू इन प्रदर्शनों को अमरिका ने खुलेआम समर्थन घोषित किया है और स्थानिय प्रशासन एवं चीन ने लगातार बातचीत के जरिए ही प्रदर्शनकारियों की मांगों पर ध्यान देने का इशारा दिया है|

इसी बीच अमरिकी संसद में हॉंगकॉंग के मुद्दे पर चीन को लक्ष्य करने की आक्रामक कोशिश शुरू है| अमरिकी सांसदों ने एक स्वतंत्र विधेयक पेश किया है| इसमें हॉंगकॉंग के प्रदर्शनों के विरोध में हो रही कार्रवाई में शामिल चीन की कंपनियां, अफसर एवं नेताओं के विरोध में प्रतिबंध लगाने का प्रावधान है| इसके अलावा हॉंगकॉंग के माध्यम से अमरिका में हो रहा चीन का निवेष रोकने की गतिविधियां भी शुरू हुई है|

इस पृष्ठभूमि पर यूएसचायना इकॉनॉमिक ऍण्ड सिक्युरिटी रिव्ह्यू कमिशनने दिया रपट ध्यान आकर्षित कर रहा है| कमिशन के प्रमुख कैरोलिन बार्थोलोम्यू ने एक पत्रकार परिषद में इस रपट की जानकारी देते समय हॉंगकॉंग के मुद्दे का खास जिक्र किया| उसी समय अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष एवं संसद इस मुद्दे पर गंभीरता से ध्यान दे, यह मांग भी की| हॉंगकॉंग में हो रहा हस्तक्षेप और अन्य कार्रवाईयां यह चीन की हुकूमत से हो रहे दमन एवं वर्चस्ववादी निती का हिस्सा होने का दावा भी कमिशन के रपट में किया गया है|

चीन की हुकूमत के विरोध में आक्रामक भूमिका रखते समय यूएसचायना इकॉनॉमिक ऍण्ड सिक्युरिटी रिव्ह्यू कमिशनने इसके आगे शी जिनपिंग का जिक्र चीन के राष्ट्राध्यक्ष नही, बल्कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव ही करने का ऐलान किया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.