‘यूक्रैन’ तनाव की पृष्ठभूमि पर रशिया ने किया अमरीका के वरिष्ठ राजनीतिक अधिकारी को निष्कासित

russia-us-officer-2मास्को – यूक्रैन के मुद्दे पर रशिया और अमरीका के बीच तनाव में नई बढ़ोतरी हुई है| रशिया ने अमरिकी दूतावास के वरिष्ठ अधिकारी बार्ट गॉर्मन को निष्कासित किया है| अमरीका ने रशियन दूतावास पर की हुई कार्रवाई के खिलाफ यह निर्णय लिए जाने की जानकारी रशिया के विदेश विभाग की प्रवक्ता मारिया ज़ाखारोवा ने साझा की| अमरिकी अधिकारी को निष्कासित करने के अलावा रशिया ने यूक्रैन के मुद्दे पर अमरीका के जारी दुष्प्रचार की भी आलोचना की| अमरीका और अन्य देशों के अधिकारी केवल उनके संतोष के लिए रशिया पर आरोप लगाने में धन्यता मान रहे हैं, ऐसी फटकार विदेशमंत्री लैवरोव ने लगाई|

russia-us-officer-1यूक्रैन की सीमा पर तैनाती से पहले सायबर हमले एवं जासूसी के मुद्दे पर अमरीका और रशिया में राजनीतिक तनाव निर्माण हुआ था| इस तनाव के बीच में अमरीका ने रशियन दूतावास के लगभग ५५ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के निष्कासन के आदेश दिए थे| इस पर रशिया ने नाराज़गी व्यक्त की थी| यूक्रैन के मुद्दे पर तनाव अधिक बढ़ने से दोनों देशों ने पीछे हटने से इन्कार किया है और राजनीतिक स्तर पर संघर्ष अधिक तीव्र हुआ है| रशिया द्वारा अमरीका के ‘डेप्युटी चीफ ऑफ मिशन’ बार्ट गॉर्मन का किया निष्कासन इसी का हिस्सा है|

russia-us-officer-3इसी बीच रशिया यूक्रैन पर हमला करेगी, यह दावे लगातार करने वाले अमरीका एवं अन्य देशों के अधिकारियों की रशिया ने आलोचना की है| ‘अमरीका एवं अन्य देश यूक्रैन पर हमले किए जाने के मुद्दे पर जो बयान कर रहे हैं वे मात्र दुष्प्रचार एवं फेक न्यूज और काल्पनिक कथाओं का हिस्सा होने की बात अब विदेश नीति के निरीक्षक भी कहने लगे हैं| कुछ अधिकारी सिर्फ उन्हें बोलना पसंद है, इसलिए बयान कर रहे हैं| यदि, पश्‍चिमी देशों के अफसरों को ऐसे बयानों से खुशी मिलती है तो वे अपने संतुष्टि के लिए बयान करते रहें’, इन शब्दों में विदेशमंत्री सर्जेई लैवरोव ने फटकार लगाई|

‘अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष से सभी वरिष्ठ अधिकार रशिया द्वारा यूक्रैन पर किए जानेवाले हमलों की अलग अलग तारीखें एवं समय बताकर कहते हैं कि, यह जानकारी उन्हें गुप्तचर विभाग से मिले रही है| लोल्कतांत्रिक एवं खुले विश्‍व का नेतृत्व कर रहे किसी देश की यंत्रणा इस तरह अलग अलग जानकारी प्रदान करती है’, यह सवाल करके विदेश विभाग की प्रवक्ता मारिया ज़ाखारोवा ने अमरीका की आलोचना की|

इसी बीच, शनिवार को रशिया के रक्षाबलों ने ‘न्यूक्लियर ड्रिल्स’ का आयोजन किया है और इस दौरान रशिया के राष्ट्राध्यक्ष व्लादिमीर पुतिन उपस्थित रहेंगे| रशिया के नॉर्दन और सदर्न मिलिटरी डिस्ट्रिक्ट समेत नौसेना का ‘ब्लैक सी फ्लीट’ इस व्यापक युद्धाभ्यास में शामिल होगा| इस दौरान अंतरमहाद्विपीय एवं क्रूज़ मिसाइलों का प्रयोग होगा, यह भी कहा जा रहा है| 

बेलारूस परमाणु हथियार तैनात कर सकता है – राष्ट्राध्यक्ष ऐलग्ज़ैन्डर लुकाशेन्को

मिन्स्क – पश्‍चिमी देशों की गतिविधियों से बेलारुस को खतरा निर्माण हुआ तो अपने राष्ट्र की सुरक्षा के लिए परमाणु हथियार तैनात किए जाएँगे, ऐसा बेलारूस के राष्ट्राध्यक्ष ऐलग्ज़ैन्डर लुकाशेन्को ने कहा है| फिलहाल रशिया और बेलारूस के सैन्य युद्धाभ्यास की पृष्ठभूमि पर लुकाशेन्को ने यह बयान किया है| इस दौरान उन्होनें बेलारूस में रशिया ने इस्कंदर मिसाइल तैनात करके प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करे, यह मॉंग भी रखी|

इस महीने में बेलारूस में रशियन परमाणु हथियारों की तैनाती के मुद्दे पर सार्वमत का आयोजन हो रहा है| इसके नतीज़े आने के बाद बेलारूस के संविधान में बदलाव करके रशियन परमाणु हथियार तैनात किए जाएँगे, ऐसे संकेत बेलारूस के अधिकारियों ने दिए हैं| परमाणु हथियारों के साथ रशिया प्रगत ‘एस-४००’ हवाई सुरक्षा यंत्रणा भी तैनात करे, यह प्रस्ताव भी बेलारूस ने रखा है, ऐसा कहा जा रहा है| 

Leave a Reply

Your email address will not be published.