केमिकल कंपनी में हुए विस्फोट के बाद रशिया में घातपात की घटनाएँ बढ़ने का दावा

मॉस्को – पिछले दो हफ्तों में रसिया के अलग-अलग भागों में सेना से संबंधित कार्यालय, शस्त्र निर्यातक की कंपनी तथा केमिकल कंपनियों में बड़े विस्फोट हुए। साथ ही, यूक्रेन की सीमा के पास होनेवाले रेल के पुल का विस्फोट में नुकसान हुआ। इन सभी घटनाओं से यही दिख रहा है कि यूक्रेन के संघर्ष की गूंजे रशिया में सुनाई देने लगी है। रशिया में हुए ये संदिग्ध विस्फोट यानी घातपात का मामला होने का दावा रशियन माध्यम करने लगे हैं।

chemical-blast-russia-1रशिया और युक्रेन का युद्ध शुरू होकर 70 से अधिक दिन बीत चुके हैं। रशियन सेना युक्रेन में घुसकर हमले कर रही होने का आरोप युक्रेन सरकार और पश्चिमी माध्यमों ने किया है। इसमें हमें ज़बरदस्त जीवित और वित्तहानि सहनी पड़ रही है, ऐसे आलोचना यूक्रेन कर रहा है। लेकिन युक्रेन की सेना अथवा कॉन्ट्रैक्ट जवान रशिया में घातपात करवा रहे होने की घटनाएँ सामने आ रही हैं।

पिछले दो हफ्तों में रखिया के अलग-अलग इलाकों में संदिग्ध रूप से विस्फोट होने की तथा आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है। निझनेवार्तोवस्क स्थित लष्करी कार्यालय पर हुए हमले के पीछे पुतिन विरोधी कट्टरपंथी होने का दावा किया जाता है। पर्म गन पावडर कंपनी को लगी आग में 3 महिलाओं की जान गई थी। यह कंपनी रशियन सेना से संबंधित है। फिलहाल युक्रेन युद्ध में इस्तेमाल किए जानेवाली ग्रॅड और स्मर्च रॉकेट यंत्रणा के निर्माण में इस कंपनी का योगदान बड़ा है। इस पृष्ठभूमि पर पर्म इस कंपनी में हुए विस्फोट की ओर भी शक की निगाह से देखा जा रहा है।

chemical-blast-russia-2वहीं, चार दिन पहले डेरझिंस्क स्थित केमिकल कंपनी में टैंकर को लगी आग में बड़ा विस्फोट हुआ। इस आग के पीछे का निश्चित कारण अभी सामने नहीं आया है। लेकिन रशियन सेना से संबंधित इस कंपनी में केमिकल हथियारों के लिए आवश्यक रसायनों का निर्माण किया जाता है, ऐसा दावा पश्चिमी माध्यम कर रहे हैं। युक्रेन की सीमा के पास के रेलवे पुल को लक्ष्य करके करवाएं विस्फोट में इस पुल का ज़बरदस्त नुकसान हुआ। यह एक घातपात होने का आरोप इस प्रांत के गवर्नर ने किया।

इसी बीच, रशियन यंत्रणाएँ इन सारे विस्फोटों की ओर आग की जांच कर रही हैं। युक्रेन में युद्ध भड़का है, ऐसे में रशिया में घटित ये संदिग्ध गतिविधियाँ बड़े संघर्ष के संकेत देनेवालीं होने का दावा किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.