ताइवान की स्वतंत्रता का मुद्दा चीन-अमेरिका संबंधों में अड़ंगा बना – चीन के विदेश मंत्री

बैंकॉक – अमेरिका के राष्ट्राध्यक्ष ज्यो बायडेन और चीन के राष्ट्राध्यक्ष शी जिनपिंग की पिछले साल हुई मुलाकात के बाद अमेरिका ने चीन के साथ संवाद बढ़ाने के लिए पहल की है। शुक्रवार के दिन अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने चीन के विदेश मंत्री वैंग यी से थायलंड की राजधानी बैंकॉक में मुलाकात की। दो दिन चली इस मुलाकात के दौरान उनकी रशिया-यूक्रेन संघर्ष के साथ खाड़ी क्षेत्र में फैले तनाव तक के मुद्दों पर चर्चा करने की बात अमेरिका ने साझा की है। वहीं, चीन ने प्रदान की हुई जानकारी में इस दौरान ताइवान के मुद्दे पर जोर देने का दावा किया है। ताइवान की आज़ादी चीन-अमेरिका संबंधों में अड़ंगा होने का बयान विदेश मंत्री वैंग यी ने करने की बात चीन ने कही है।

अमेरिकी संसद की सभापति नैन्सी पेलोसी ने ताइवान का किया दौरा और पिछले साल अमेरिका की सीमा में चीनी ‘स्पाई बलून्स’ के देखे जाने के बाद अमेरिका-चीन संबंधों में काफी तनाव बढ़ा था। ताइवान की स्वतंत्रता का मुद्दा चीन-अमेरिका संबंधों में अड़ंगा बना - चीन के विदेश मंत्रीअमेरिका द्वारा ताइवान को प्रदान हो रही रक्षा सहायता, पैसिफिक क्षेत्र में बढ़ती सैन्य गतिविधियां और चीनी कंपनियों पर लगाए जा रहे प्रतिबंधों के कारण चीन की ज्यादा बौखलाहट हुई थी। अमेरिका के साथ सैन्य स्तर का संवाद खत्म करके ‘रेअर अर्थ’ खनिजों की निर्यात सीमित करके चीन ने भी हम भी प्रत्युत्तर देने की तैयारी में होने के संकेत दिए थे। अमेरिका और चीन के बीच नया शीत युद्ध शुरू हुआ है और जल्द ही यह ‘हॉट वॉर’ में तब्दील हो सकता है, ऐसी चेतावनियां विशेषज्ञ एवं विश्लेषकों ने दिए थे।

नवंबर महीने में अमेरिका के राष्ट्राध्यक्ष बायडेन ने चीन के राष्ट्राध्यक्ष शी जिनपिंग से मुलाकात करके गहरी चर्चा की थी। उसी महीने दोनों देशों ने परमाणु अस्त्रों के मुद्दे पर भी चर्चा की। इसके बाद दिसंबर महीने में अमेरिका के रक्षाबलप्रमुख जनरल सीक्यू ब्राऊन ज्युनियर और चीन के रक्षाबलप्रमुख लिऊ झेन्ली से बातचीत हुई थी। चीन के साथ लगातार हुए इस उच्च स्तरीय संवाद के लिए अमेरिका ने ही पहल करने की बात कही जा रही है। शुक्रवार और शनिवार इन दो दिनों में बैंकॉक में हुई बैठक भी उसी का हिस्सा है।

स्पर्धा और संवाद का रास्ता खुला रखने के मुद्दे पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुलिवन ने अपनी भूमिका रखी, ऐसा व्हाईट हाऊस ने कहा है। दोनों अधिकारियोंके बीच हुई बातचीत अमेरिका-चीन संबंध सुधारने के नज़रिये से अहम चरण होने की बात इस दौरान कही गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.