फ्रान्स के ‘मार्सेल’ मे आतंकवादी हमले मे हमलावारों के साथ तीन लोग ढेर

पॅरिस: फ्रांस के मार्सेल शहर मे रविवार के दिन हुए आतंकी हमले मे संदिग्ध हमलावर के साथ तीन लोगों की जान गई है। मार्सेल शहर मे रेल्वे स्थानक के बाहर हुए इस हमले के बाद फ्रेंच सैनिकों ने तत्काल कारवाई कर के आतंकवादियों को ढेर करने की जानकारी सूत्रों ने दी है। इस हमले के कुछ ही घंटों पहले फ्रेंच सुरक्षा यंत्रणा ने इस आतंकवादी की जेल से रिहाई की थी।

मार्सेल शहर

फ्रांस मे इस वर्ष हुआ यह पांचवा आतंकी हमला है। फ्रांस मे बाएँ विचारधारा के नेता ‘मरीन ले पेन’ उन्होंने इस हमले पर तीव्र प्रतिक्रिया दी है और ‘आतंकवाद को युद्ध समझते हुए उसका मुकाबला करना होगा’ ऐसा इशारा किया है।

रविवार की दोपहर २ के करीब मार्सेल मे भीड़ वाले रेल्वे स्थानक ‘सेंट चार्ल्स’ मे एक अज्ञात हमलावर ने जोरों से घोषणा देना शुरू किया। उसके बाद कुछ ही क्षणों मे उसने एक के पीछे एक दो महिलाओं पर चाकू से हमला किया। एक महिला के गले पर वार किया गया और दूसरी महिला के पेट मे चाकू घुसेड़ा गया। हमला शुरू रहते फ्रेंच लष्कर के जवान उस भाग मे दाखिल हुए। लष्करी जवानों ने हमलावर को गोली मारकर ढेर किया।

मार्सेल स्थानक मे हुआ हमला आतंकी हमला होने की जानकारी फ्रेंच अधिकारी ने दी है पर ढेर हुए आतंकवादी की जानकारी अब तक उजागर नहीं की गई है। सूत्रों ने दी जानकारी के अनुसार आतंकवादी २५ से ३० वर्षीय नौजवान होकर उसके पास किसी भी प्रकार का प्रमाण पत्र नहीं था। फ्रांस अंतर्गत जेरार्ड कोलोम्ब ने मार्सेल रेलवे स्टेशन को भेंट दी और सुरक्षा व्यवस्था का ब्योरा किया।

सन २०१५ की शुरुआत से फ्रांस मे लगातार एक के पीछे एक आतंकी हमले हो रहे है और अबतक लगभग ढाई सौ लोगों की जान गई है। इस वर्ष पिछले ९ महीने के कालखंड मे फ्रांस मे ४ आतंकी हमले हुए है और रविवार के दिन हुआ यह पांचवा आतंकवादी हमला है। सन २०१५ मे हुए आतंकी हमले के बाद फ्रांस ने इस देश मे इमरजेंसी की घोषणा की थी।

इस घोषणा के बाद फ्रांस मे देशभर से अनेक संवेदनशील तथा महत्वपूर्ण जगहों पर लष्करी टुकड़ियां तैनात की गई है। यूरोपीय महासंघ का भाग होने वाले फ्रांस ने अपनी सीमा पर भी सुरक्षा व्यवस्था बड़ाई है। पर उसी समय पिछले २ वर्ष मे फ्रांस मे लाखों की संख्या मे शरणार्थियों के झुंड घुसे है और शरणार्थियों को रोकने मे फ्रेंच सरकार को असफलता मिली है।

इराक तथा सीरिया मे ‘आयएस’ आतंकी संगठन के विरोध मे शुरु हुए अंतरराष्ट्रीय कारवाई को अच्छी सफलता मिल रही है। इस पृष्ठभूमि पर अंतरराष्ट्रीय कारवाई का बदला लेने के लिए ‘आयएस’ के आतंकी बड़ी तादाद मे यूरोपीय देशों मे दाखिल हो रहे है। विविध सुरक्षा एवं गुप्तचर यंत्रणा अधिकारी तथा विशेषज्ञों ने दिए इशारे के अनुसार ‘आयएस’ के हजारों आतंकी यूरोप मे दाखिल होकर जर्मनी, फ्रांस, ब्रिटेन, बेल्जियम, स्वीडन इन देशों को निशाना कर रहे है, ऐसा इशारा विश्लेषक दे रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.