अफगानिस्तान के आतंकियों ने कजाकिस्तान में दंगे भड़काए – कजाकिस्तान के राष्ट्राध्यक्ष का आरोप

kazakh-afghan-3नूर सुल्तान/वॉशिंग्टन – पिछले हफ्ते कजाकिस्तान में भड़के दंगों के पीछे अफगानिस्तान के आतंकियों का सहभाग था। उनका इस्तेमाल करके कजाकिस्तान में नियंत्रित अराजक निर्माण करना और फिर सत्ता पर कब्जा करना ऐसी योजना बनाई गई थी, ऐसा आरोप कजाकिस्तान के राष्ट्राध्यक्ष कॅसिम-जोमार्ट तोकायेव ने किया। वहीं, अमरीका की अफगानिस्तान से सेना वापसी और कजाकिस्तान के दंगे इनमें समान धागा होने का उल्लेखनीय दावा अमरीका में नियुक्त रशिया के राजदूत अ‍ॅनातोली अँतोनोव्ह ने किया।

kazakh-afghan-1पिछले हफ्ते के दंगों के बाद कजाकिस्तान के हालात नियंत्रण में आ रहे हैं। यहाँ इंटरनेट सेवा शुरू हुई होकर, जल्द ही जनजीवन पहले जैसा हो जाएगा, ऐसा दावा कजाकिस्तान की सरकार कर रही है। लगभग 164 लोगों की जान लेनेवाले इन दंगों में सहभागी होनेवाले अथवा दंगाइयों की सहायता करने वाले 9,900 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया गया है। कजाकिस्तान के राष्ट्राध्यक्ष तोकायेव ने नई सरकार का ऐलान किया होकर, अलीखान स्मायलोव को प्रधानमंत्री घोषित किया है।

कजाकिस्तान के साथ व्यापारिक सहयोग होनेवाले युरोपीय महासंघ के काउंसिल के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल ने राष्ट्राध्यक्ष तोकायेव से वर्चुअल चर्चा की। इस चर्चा के दौरान कजाकिस्तान के राष्ट्राध्यक्ष ने यह आरोप किया कि पिछले हफ्ते करवाए गए नियोजनबद्ध दंगों के पीछे प्रशिक्षित आतंकी थे। अफगानिस्तान के तथा खाड़ी क्षेत्र और मध्य एशिया के आतंकियों ने कजाकिस्तान की जनता को लक्ष्य करके हिंसाचार करवाया, ऐसा दोषारोपण राष्ट्राध्यक्ष तोकायेव ने किया।

kazakh-afghan-2इसके लिए कजाकिस्तान को आतंकवाद विरोधी मुहिम छेड़नी पड़ी, ऐसा राष्ट्राध्यक्ष तोकायेव ने कहा। यह कार्रवाई अंजाम तक पहुंचने की कगार पर होकर, अगले दो दिनों में रशिया तथा पूर्व सोवियत मित्र देशों की सेनाएँ वापस जायेंगी, ऐसी जानकारी कजाकिस्तान के राष्ट्राध्यक्ष ने दी। रशिया ने भी यह बताया कि जल्द ही ‘कलेक्टिव्ह सिक्युरिटी ट्रिटी ऑर्गनायझेशन-सीएटीओ’ के तहत कजाकिस्तान में तैनात की अपनी सेना स्वदेश लौटेगी।

अमरीका में नियुक्त रशिया के राजदूत अ‍ॅनातोली अँतोनोव्ह ने दावा किया कि अफगानिस्तान से अमरीका की सेना वापसी कजाकिस्तान के दंगों के साथ जुड़ी है। ‘ पिछले हफ्ते हजारों आतंकियों और लुटेरों ने कजाकिस्तान की संवैधानिक व्यवस्था को झटका देने की कोशिश की। इन आतंकियों ने सार्वजनिक और प्राइवेट मालमत्ता का भारी नुकसान किया। अमरीका ने अफगानिस्तान से किया पलायन और उसके बाद इस क्षेत्र में कट्टरवाद में हुई बढ़ोतरी ही कजाकिस्तान में यह सब कुछ करवा रही है’, ऐसा आरोप राजदूत अँतोनोव्ह ने किया।

बता दें, बायडेन प्रशासन ने किए वापसी के गैरज़िम्मेदाराना फ़ैसले से अफगानिस्तान में आतंकवादी फिर से प्रबल होंगे, ऐसी चेतावनी अमरीका के विपक्षी नेताओं ने दी थी। इससे अफगानिस्तान के पड़ोसी देशों के साथ ही अमरीका की सुरक्षा को भी खतरा है, ऐसा विपक्षी नेताओं ने बायडेन प्रशासन से डटकर कहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.