पैलेस्टिन के निर्माण पर चर्चा करने के लिए यह समय उचित नहीं – इस्रायल के प्रधानमंत्री दफ्तर की अमेरिका को फटकार

तेल अवीव/वॉशिंग्टन – अमेरिका के राष्ट्राध्यक्ष ज्यो बायडेन ने अरब देशों के साथ स्वतंत्र पैलेस्टिन का निर्माण करने के मुद्दे की चर्चा शुरू की है। राष्ट्राध्यक्ष बायडेन ने इसकी योजना पेश करने का दावा अमेरिका के शीर्ष अखबार ने किया है। इसके लिए अमेरिका इस्रायल पर गाजा पर हो रहे हमले बंद करने के साथ युद्ध विराम करने के लिए दबाव बना रही है, ऐसी चर्चा शुरू हुई है। लेकिन, ७ अक्टूबर को भीषण हत्याकांड करने वाले आतंकवादियों पर इस्रायल कार्रवाई कर रहा है और इस बीच स्वतंत्र पैलेस्टिन के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए यह सही समय नहीं है, इन शब्दों में इस्रायल के प्रधानमंत्री दफ्तर ने अमेरिका को फटकार लगाई। साथ ही रफाह और खान युनूस में सैन्य कार्रवाई में हमास के आतंकवादियों को मार गिराने के वीडियोज् इस्रायल ने प्रसिद्ध किए है। इसी बीच, अमेरिकी गुप्तचर यंत्रणा ‘सीआईए’ के संचालक विल्यम बर्न्स ने इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू से मुलाकात करने की जानकारी सामने आ रही है।

पैलेस्टिन के निर्माण पर चर्चा करने के लिए यह समय उचित नहीं - इस्रायल के प्रधानमंत्री दफ्तर की अमेरिका को फटकारइस्रायल ने गाजा पट्टी में सैन्य कार्रवाई की तीव्रता बढ़ाई है। गाजा के उत्तर एवं खान युनूस में इस्रायल की सेना हमास के आतंकवादियों की तलाश करके उन्हें मार गिरा रहे हैं, ऐसा दावा किया जा रहा है। वहीं, रफाह में इस्रायल अभी भी हवाई हमलों का इस्तेमाल कर रहा है। प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू ने घोषित किया था उसके अनुसार इस्रायली रक्षाबलों ने रफाह में सैन्य कार्रवाई शुरू नहीं की है। लेकिन, अगले कुछ दिनों में इस्रायल रफाह में कार्रवाई शुरू कर सकता है और इस्रायल ऐसा नहीं करें, इसके लिए अमेरिका दबाव बना रही है।

इसके बजाय इस्रायल पैलेस्टिनी नेताओं से युद्ध विराम करने पर चर्चा करें, यह सुझाव अमेरिका दे रही है। वेस्ट बैंक के पैलेस्टिनी राष्ट्राध्यक्ष महमूद अब्बास ने भी इस्रायल के साथ चर्चा होने की संभावना जताकर गाजा की हमास से युद्ध विराम करने के लिए रखी शर्ते मंजूर करने का आवाहन किया है। पैलेस्टिन के निर्माण पर चर्चा करने के लिए यह समय उचित नहीं - इस्रायल के प्रधानमंत्री दफ्तर की अमेरिका को फटकारसाथ ही अगवा इस्रायली नागरिकों की हमास रिहाई करें, ऐसा अब्बास ने कहा है। पैलेस्टिन के निर्माण के लिए अमेरिका और अरब देशों की कोशिशों का यह हिस्सा होने का दावा ‘द वॉशिंग्टन पोस्ट’ ने किया है। इस्रायली प्रधानमंत्री के दफ्तर ने इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए गुस्सा व्यक्त किया है।

‘हम इस्रायली ७ अक्टूबर को हुए उस भीषण हत्याकांड से अभी बाहर भी नहीं निकले हैं। आज भी उस हमलों का दर्द हमें जीने नहीं दे रहा हैं। ऐसे में आत पैलेस्टिनी नागरिकों की मांगे मंजूर करने की बात कह रहे हैं। पैलेस्टिन के प्रशासन ने हमास के उस हमले की अब तक कड़ी निंदा नहीं की है’, इसकी याद इस्रायली प्रधानमंत्री दफ्तर के प्रवक्ता अवी हेमन ने ताज़ा की। साथ ही ‘यह समय पैलेस्टिन के निर्माण की चर्चा करने का नहीं है, बल्कि हमास पर पूरी जीत हासिल करने का है। हमास के विनाश के बाद आगे की चर्चा होगी’, इन शब्दों में हेमन ने इस्रायल की भूमिका स्पष्ट की।

इस बीच, अमेरिकी सीनेट में भी राष्ट्राध्यक्ष बायडेन की इस्रायल संबंधित भूमिका पर आलोचना हो रही है। गाजा में हमास ने कैद रखे इस्रायली नागरिकों को मुक्त करने के लिए अमेरिका अपने सैन्य सामर्थ्य का इस्तेमाल करें, ऐसा प्रस्ताव रिपब्लिकन पार्टी के तीन सीनेटर्स ने रखा है। राष्ट्राध्यक्ष बायडेन यह अधिकार रखते हैं। लेकिन, वह इसका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, ऐसी आलोचना इन सीनेटर्स ने की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.