तुर्की ने इस्रायली कारोबारी की हत्या करने की ईरान की साज़िश नाकाम कर दी

अंकारा – तुर्की स्थित इस्रायली कारोबारी की हत्या करने के लिए ईरान ने रची साज़िश तुर्की की गुप्तचर यंत्रणा ने नाकाम कर दी। इस मामले में तुर्की ने आठ लोगों को हिरासत में लिया है और इनमें तुर्की एवं ईरानी नागरिकों का भी समावेश है। तुर्की और इस्रायल की गुप्तचर यंत्रणाओं ने साथ मिलकर इस कार्रवाई को अंज़ाम दिया।

तुर्की की एर्दोगन सरकार से जुड़े अखबार ने जारी की हुई जानकारी के अनुसार, ‘येर गेलर’ नामक कारोबारी की हत्या करने की तैयारी हमलावरों ने जुटाई थी। ईरानी वंश का ‘एसएमबी’ पिछले दो महीनों से गेलर की हत्या का नेटवर्क संभाल रहा था। इस नेटवर्क के अधिकांश नागरिक तुर्की के और कुछ लोग ईरानी वंश के थे। तुर्की के राष्ट्रीय गुप्तचर संगठन ‘एमआईटी’ के एजेंट इस नेटवर्क पर नज़र बनाए थे।

ईरान के हमलावरों ने गेलर की हर एक गतिविधि पर नज़र रखकर उनकी हत्या की तैयारी शुरू की थी। इसकी जानकारी प्राप्त होते ही ‘एमआईटी’ ने इस्रायली गुप्तचर यंत्रणा मोसाद’ से संपर्क करके गेलर को सुरक्षित स्थान पर रखा। इसके बाद पिछले कुछ दिनों में तुर्की की गुप्तचर यंत्रणा ने अलग अलग हिस्से में कार्रवाई करके इस नेटवर्क के आठ लोगों को हिरासत में लिया। इसके अलावा ईरान से संबंधित एक हमलावर फरार होने की जानकारी तुर्की की गुप्तचर यंत्रणा ने प्रदान की।

आर्थिक संकट में फंसा तुर्की अब इस्रायल और अरब देशों के साथ संबंध सुधारने को अहमियत दे रहा है। कुछ दिन पहले ही दोनों देशों के गुप्तचर अधिकारियों की स्वतंत्र बैठक होने की बात कही जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.