उकसानेवाली हरकतें करके तुर्की ग्रीस के संयम की परीक्षा ले रहा है – ग्रीस की तुर्की को चेतावनी

अथेन्सस – ‘ग्रीस के कब्ज़े के द्वीपों से सेना तैनाती हटाने की माँग करके ग्रीस की हवाई सीमा में विमानों की घुसपैठ कर रहे तुर्की की हरकतें ग्रीस का संयम परख रही हैं’, ऐसा इशारा ग्रीस के रक्षामंत्री निकोस पैनागिओतोपुलस ने दिया। ग्रीस शिओस और सामोस द्वीपों से अपनी सेना हटाए, ऐसी माँग तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष रेसेप तय्यीप एर्दोगन ने कुछ ही घंटे पहले की थी। इससे गुस्सा हुए ग्रीस ने इस मुद्दे पर तुर्की को फटकार लगायी दिख रही है।

पूरे विश्व का ध्यान रशिया-यूक्रेन युद्ध पर केंद्रीत है। इसका लाभ उठाकर तुर्की ने अपने क्षेत्र में गतिविधियाँ शुरू की हैं। ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोसा मित्सोटाकिसा ने हाल ही में अमरीका का दौरा किया था। ग्रीस के प्रधानमंत्री ने इस दौरे में अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ज्यो बायडेन से मुलाकात करके नवीनतम ‘एफ-३५‘ लड़ाकू विमानों की खरीद का समझौता किया। साथ ही प्रधानमंत्री मित्सोटाकिसा ने अमरिकी कांग्रेस में किए भाषण के दौरान तुर्की की आलोचना की थी।

इस वजह से गुस्सा हुए तुर्की ने ग्रीस की हवाई सीमा में घुसपैठ करना शुरू किया। तुर्की के लड़ाकू विमानों ने पहले भी ग्रीस की हवाई सीमा का उल्लंघन करने के उदाहरण हैं। लेकिन, प्रधानमंत्री मित्सोटाकिसा के अमरीका दौरे के बाद तुर्की की हरकतें बढ़ने का दावा किया जा रहा है। साथ ही तुर्की के गश्तीपोतों ने ग्रीस के एजिएन समुद्री क्षेत्र में भी घुसपैठ की थी। साथ ही तुर्की से ग्रीस की सीमा पर आ रहे शरणार्थियों की संख्या भी बढ़ रही है।

यह सबकुछ होने के दौरान तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष रेसेप तय्यीप एर्दोगन ने प्रधानमंत्री मित्सोटाकिसा के सामने नई माँग रखी। ग्रीस शिओस और सामोस द्वीपों पर तैनात अपनी सेना हटाए, इन द्वीपों का सैन्यकीकरण ना करे, ऐसा प्रस्ताव तुर्की ने रखा है। इन द्वीपों पर सेना तैनाती तुर्की की संप्रभुता को चुनौती दे रही है, यह आरोप तुर्की के विदेशमंत्री मेवलूत कावुसोग्लू ने लगाया। साथ ही ग्रीस के कब्ज़े के १४ द्वीपों पर तुर्की ने अपना दावा किया है।

इससे गुस्सा हुए ग्रीस के रक्षामंत्री निकोस पैनागिओतोपुलस ने तुर्की के कान खींचे। ‘ग्रीस अपनी संप्रभुता की सुरक्षा के लिए कोई भी कार्रवाई कर सकता है। उकसानेवाली हरकत करके तुर्की ग्रीस का संयम परख रहा है, ऐसा इशारा रक्षामंत्री पैनागिओतोपुलस ने स्लोवाकिया में शुरू ‘ग्लोबसेक’ की बैठक के दौरान दिया।

साथ ही नाटो के सदस्य देश तुर्की अब नाटो के अन्य सदस्य देशों को धमकाने की विचित्र स्थिति इस अवसर पर देखने मिल रही है, ऐसी आलोचना ग्रीस के रक्षामंत्री ने की। ऐसे सहयोगी देश होकर रहने के बजाय ग्रीस ने आत्मसुरक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय अधिकारों का इस्तेमाल किया।

इसी बीच तुर्की की हवाई घुसपैठ के बाद ग्रीस ने अपने रक्षाबलों को हाय अलर्ट पर रखा है। यूरोप में दाखिल होने के लिए अफ्रीकी और एशियायी देशों से शरणार्थियों के झुंड़ तुर्की पहुँचे हैं। यह सभी झुंड़ ग्रीस के रास्ते यूरोप में छोड़ने का इशारा तुर्की ने पहले ही दिया था। अब ग्रीस के संबंध काफी बिगड़ने की स्थिति में तुर्की अपने देश के इन शरणार्थियों का इस्तेमाल ग्रीस के विरोध में कर सकता है। इसे ध्यान में रखकर ग्रीस की सरकार ने अपनी यंत्रणाओं को शरणार्थियों के झुंड़ों का मुकाबला करने के लिए तैयार रहने की सूचना दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.