अमरीका की उपविदेशमंत्री भारत के दौरे पर

नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षाबलप्रमुख जनरल बिपीन रावत के अमरीका दौरे के बाद, अमरीका की उपविदेशमंत्री वेंडी शर्मन भारत के दौरे पर आईं हैं। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवल और विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रिंगला से मुलाकात करके वेंडी शर्मन ने चर्चा की। भारत और अमरीका की अफगानिस्तान विषयक नीति एकसमान होने का यकीन इस समय शर्मन ने दिलाया। भारत की सुरक्षा विषयक चिंताएँ यह अमरीका के लिए प्राथमिकता का विषय है, ऐसा अमरिकी उपविदेशमंत्री ने कहा है।

उपविदेशमंत्रीभारतीय रक्षाबलप्रमुख जनरल रावत का अमरीका दौरा ऐतिहासिक साबित हुआ, ऐसा अमरीका के रक्षा मंत्री लॉईड ऑस्टिन ने हाल ही में कहा था। दोनों देशों में विकसित हुआ सहयोग, अफगानिस्तान की गतिविधियों की पृष्ठभूमि पर बहुत ही अहम साबित होता है और अफगानिस्तान यह दोनों देशों के बीच की चर्चा में बहुत अहम मुद्दा है, ऐसे संकेत भारत और अमरीका भी दे रही है। उस पृष्ठभूमि पर, उपविदेशमंत्री वेंडी शर्मन का यह भारत दौरा गौरतलब साबित हो रहा है। मुख्य बात यानी शर्मन पाकिस्तान का भी दौरा करेंगी, ऐसा बताया जाता है। इस कारण उनके इस दौरे की ओर पाकिस्तान शक की निगाह से देख रहा दिखाई देता है।

अफगानिस्तान से आतंकवाद फैलने का खतरा बढ़ा है, ऐसी चिंता भारत व्यक्त कर रहा है। अफगानिस्तान आतंकवादियों का सुरक्षित स्वर्ग नहीं बनना चाहिए, ऐसी भारत की माँग है। यह अमरीका को भी मान्य होकर, इस मामले में भारत और अमरीका की नीति एकसमान है। इसके लिए अमरीका ज़बरदस्त योजना बना रही है, ऐसा वेंडी शर्मन ने स्पष्ट किया। लगभग इन्हीं शब्दों में अमरीका के रक्षा मंत्री लॉईड ऑस्टिन ने, अमरिकी सीनेट के सामने हुई सुनवाई में अपनी भूमिका रखी थी। इससे यही संकेत मिले थे कि अफगानिस्तान के आतंकवादियों पर हवाई हमले करने की तैयारी अमरीका कर रही है।

इन हमलों के लिए अमरीका को भारत की हवाई सीमा प्राप्त हों, इसके लिए अमरीका के नेता कोशिश कर रहे हैं। वेंडी शर्मन का यह दौरा इसी के लिए होने की चर्चा शुरू हुई थी। पाकिस्तान के माध्यमों ने इसे विशेष पब्लिसिटी दी है। साथ ही, वेंडी शर्मन अपने दौरे में पाकिस्तान को धमकायेंगी, ऐसी चिंता भी ज़ाहिर की जाती है। इस कारण अमरीका की उपविदेशमंत्री के इस दौरे का महत्व भारी मात्रा में बढ़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.