सायबर हमले के मामले में अमरीका की ‘एफबीआय’ का चीनी कंपनी पर छापा

वॉशिंग्टन – अमरीका और यूरोप में हुए सायबर हमलों में शामिल होने की आशंका से अमरीका की केंद्रीय जाँच प्रणाली ‘एफबीआय’ ने चीनी कंपनी के दफ्तरों पर छापे मारे हैं। क्रेडिट कार्ड मशीन तैयार बनाने वाली ‘पैक्स’ कंपनी के फ्लोरिडा प्रांत में स्थित दफ्तर समेत अन्य स्थानों पर छापे मारने की जानकारी अमरिकी प्रशासन ने साझा की। २४ घंटे पहले ही अमरीका ने ‘चायना टेलिकॉम’ नामक कंपनी पर पाबंदी लगाने का ऐलान किया था।

‘एफबीआय’चीन की ‘पैक्स टेक्नॉलॉजी’ कंपनी ‘क्रेडिट कार्ड रीडर’ बनानेवाली विश्‍व की शीर्ष कंपनी के तौर पर जानी जाती है। विश्‍व के १२० देशों में इस कंपनी के छह करोड़ से अधिक मशीन्स कार्यरत हैं। कुछ दिन पहले इस कंपनी की प्रणाली का इस्तेमाल यूरोप और अमरीका में सायबर हमले करने के लिए होने के दावे सामने आए थे। अमरीका की एक बड़ी ‘पेमेंट प्रोसेसिंग’ कंपनी ने भी पैक्स को लेकर शिकायतें दर्ज़ की थीं।

इस पृष्ठभूमि पर ‘एफबीआय’, ‘डिपार्टमेंट ऑफ होमलैण्ड सिक्युरिटी’ एवं अन्य यंत्रणाओं ने कार्रवाई शुरू की है। सायबर हमलों के मामले में शामिल होने के मुद्दे पर ‘एफबीआय’ समेत ‘एमआय-५’ नामक ब्रिटीश गुप्तचर प्रणाली भी चीनी कंपनी की जाँच कर रही है, यह जानकारी सूत्रों ने प्रदान की। कार्रवाई के बाद चीनी कंपनी ने उल्टे दावे करना शुरू किया है और छापे की मुहिम राजनीतिक उद्देश्‍यों से प्रेरित होने का आरोप लगाया है।

‘पैक्स’ पर मारे गए छापे बीते २४ घंटों में चीनी कंपनी के खिलाफ दूसरी बड़ी कार्रवाई साबित हुई है। मंगलवार के दिन अमरीका के ‘फेडरल कम्युनिकेशन्स कमिशन’ ने राष्ट्रीय सुरक्षा के कारणों से ‘चायना टेलिकॉम’ कंपनी पर पाबंदी लगाने का ऐलान किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.