रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल को लेकर – अमरिका से सीरियन हुकूमत को चेतावनी

Third World Warवॉशिंगटन: सीरिया से अमरिकी सेना की वापसी मतलब सीरियन प्रशासन को रासायनिक शस्त्र का इस्तेमाल करने के लिए दी अनुमति नहीं है, ऐसा अमरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने सूचित किया है| बोल्टन इस्राइल के भेंट पर आए हैं और वह तुर्की को भी भेंट देने वाले हैं| अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने सीरिया से सेना की वापसी करने की घोषणा करने के बाद जॉन बोल्टन इनकी यह इस्राइल एवं सीरिया की यात्रा अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है|

रासायनिक हथियारों, इस्तेमाल, लेकर, अमरिका, सीरियन हुकूमत, चेतावनीराष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने सीरिया से अमरिका के सेना वापसी करने की घोषणा की थी| पर आगे चलकर इस बारे में खुलासा करते हुए अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष ने इस सेना वापसी का समयपत्रक घोषित नहीं किया था, इस तरफ भी ध्यान केंद्रित किया| अमरिका के अन्य नेता भी यह सेना वापसी धीमि गति से की जाएगी, ऐसे संकेत दे रहे हैं| राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने भी अमरिकी सेना की वापसी सीरिया की परिस्थिति पर निर्भर रहेगी, ऐसा कहा है| इस्राइल के भेंट के दौरान बोल्टन ने किया यह विधान सूचक माना जा रहा है|

अमरिका ने सीरिया से वापसी करने के बाद अगर अस्साद प्रशासन ने सीरिया में रासायनिक शस्त्रों का उपयोग किया, तो वह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, ऐसा बोल्टन ने सूचित किया है| इससे पहले मिले सबक अस्साद प्रशासन ध्यान में रखें, ऐसी चेतावनी बोल्टन ने दी है| सन २०१७ में अस्साद प्रशासन के लिए सीरियन जनता पर रासायनिक शास्त्रों का प्रयोग होने की बात सामने आई थी| उसके बाद अमरिका ने सीरिया पर मिसाइलों का जबरदस्त हमला किया था| बोल्टन ने इसकी याद दिला कर अस्साद प्रशासन पर निशाना साधा है|

साथी तुर्की से आश्वासन मिलने तक अमरिका सीरिया से सेना की वापसी नहीं करेगा, ऐसा बोल्टन ने घोषित किया है| अमरिकन सेना सीरिया से वापसी करने के बाद कुर्द बागियों पर तुर्की हमले करने का डर व्यक्त किया जा रहा है| सीरिया में आईएस विरोधी युद्ध में अमरिका ने कुर्द बागियों को सहायता की थी| पर यह कुर्द बागी अपने सार्वभौमिकता को चुनौती देने की बात तुर्की ने कही है| इसकी वजह से अमरिकी सेना की वापसी के बाद कुर्द बागियों पर तुर्की के हमले होंगे, ऐसा डर व्यक्त किया जा रहा है|

रासायनिक हथियारों, इस्तेमाल, लेकर, अमरिका, सीरियन हुकूमत, चेतावनीइस पृष्ठभूमि पर बोल्टन ने कुर्द बागियों पर हमले न करने का आश्वासन तुर्की से मिलने तक अमरिका सीरिया से वापसी नहीं करेगा ऐसी गवाही दी है| इस संदर्भ में बोल्टन अपने तुर्की के भेंट में चर्चा करने की बात दिखाई दे रही है| तथा बोल्टन इनके इस्राइल भेंट की चर्चा विश्लेषक कर रहे हैं| सीरिया से सेना की वापसी के पृष्ठभूमि पर अमरिका इस्राइल को विश्वास में लाने का प्रयत्न करने की बात विश्लेषकों ने कही है| इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू ने सीरिया से अमरिकी सेना की वापसी का इस्राइल की सीरिया में होनेवाली कार्रवाई पर कोई परिणाम ना होने की बात घोषित की थी| पर वास्तव में इस्राइल के लिए घातक बात हो सकती है, ऐसा दावा कई इस्राइली विश्लेषकों किया है|

अमरिका के सेना वापसी का मतलब ईरान एवं रशिया के लिए सीरिया मुक्त छोड़ देना ऐसा ही होता है, ऐसा विश्लेषकों का कहना है| तथा इससे आनेवाले समय में सीरिया में ईरान एवं इस्राइल का युद्ध भड़क सकता है, ऐसी चेतावनी कई अभ्यासकों ने अमरिका को दी है| इस पृष्ठभूमि पर अमरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के इस्राइल भेंट की तरफ दुनिया भर के निरीक्षकों का ध्यान लगा हुआ है| उस समय बोल्टन इनके तुर्की दौरे से क्या निष्पन्न होता है इसे भी बारीकी से देखा जा रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.