अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ने यूक्रैन के लिए दस अरब डॉलर्स आर्थिक सहायता की संसद के सामने रखी माँग

us-ukraine-finance-aid-2वॉशिंग्टन/किव – अपने ‘स्टेट ऑफ द युनियन ऐड्रेस’ में अमरीका सेना नहीं भेजेगी, यह दावा करने वाले राष्ट्राध्यक्ष बायडेन ने यूक्रैन के लिए अतिरिक्त आर्थिक सहायता माँगने के संकेत दिए हैं| अमरिकी संसद के सामने यह नया प्रस्ताव रखा गया है| इसमें यूक्रैन के लिए शीघ्रता से १० अरब डॉलर्स का प्रावधान किया जाए, यह माँग रखी गई है| पिछले साल से अमरीका ने यूक्रैन को तकरीबन डेढ़ अरब डॉलर्स की आर्थिक एवं रक्षा संबंधी सहायता प्रदान की है|

us-ukraine-finance-aid-3मंगलवार को देश को संबोधित किए गए ‘स्टेट ऑफ द युनियन ऐड्रेस’ में अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष बायडेन ने यूक्रैन संघर्ष के मुद्दे पर ही जोर दिया था| इस दौरान उन्होंने यह वचन दिया है कि, अमरीका यूक्रैन के साथ ड़टकर खड़ी है| इसके अनुसार बायडेन ने अमरिकी संसद के सामने यूक्रैन के लिए १० अरब डॉलर्स की माँग रखी| इस निधि का इस्तेमाल यूक्रैन को रक्षा, आर्थिक एवं मानवीय आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए किया जाएगा, ऐसा इस प्रस्ताव में कहा गया है| यूक्रैन समेत उसके पड़ोसी देशों को भी आवश्यकतानुसार निधि प्रदान किया जाएगा, ऐसा बायडेन प्रशासन के इस प्रस्ताव में कहा गया है|

us-ukraine-finance-aid-1वर्ष २०२१ से अमरीका ने यूक्रैन को लगभग डेढ़ अरब डॉलर्स की आर्थिक सहायता देने की जानकारी साझा की गई है| इसमें पिछले तीन महीनों में मंजूर किए गए ५५ करोड़ डॉलर्स की आर्थिक सहायता का भी समावेश है| इस सहायता से पहले वर्ष २०१४ से २०२० के दौरान अमरीका ने यूक्रैन को तकरीबन ढ़ाई अरब डॉलर्स की सहायता दी थी| यह सहायता प्रमुखता से रक्षा संबंधित है और इसमें मिसाइल, गश्त पोत, बॉडी आर्मर, बख्तरबंद वाहन, ड्रोन्स, स्नायपर राइफल्स का समावेश था| इसके अलावा एक अरब डॉलर्स से  अधिक मानवीय सहायता की आपूर्ति करने की जानकारी भी अमरिकी विदेश विभाग ने साझा की है|

लेकिन, रशिया ने शुरू किए युद्ध की पृष्ठभूमि पर अमरीका ने यूक्रैन की सहायता में काफी बढ़ोतरी करने की दिशा में गतिविधियां शुरू की हैं| कुछ दिन पहले अमरीका ने रशियन निर्माण के हेलीकॉप्टर्स यूक्रैन के रक्षाबलों को प्रदान किए थे| इसके बाद स्टिंगर और जैवलिन मिसाइलों के साथ अमरीका का लगभग १०० टन सैन्य सामान यूक्रैन भेजा गया है| अमरीका ने पहले के युद्धों में इस्तेमाल किए ‘ए-१० अटैक एअरक्राफ्टस्’ के तीन स्क्वाड्रन यानी लगभग ५४ लड़ाकू विमानों की यूक्रैन को आपूर्ति करने की चर्चा जारी होने की बात कही जा रही है| नवीनतम अमरिकी टैंक एवं तोपें भी यूक्रैन के रक्षाबल को दिए जाएंगे, ऐसे संकेत सूत्रों ने दिए हैं|

रशिया ने शुरू किए युद्ध में यूक्रैन के रक्षाबल का बड़ा नुकसान होने की बात कही जा रही है| अगले दिनों में संघर्ष यूक्रैन में स्थित हथियारबंद गुटों के माध्यम से होगा, यह अनुमान लगाया जा रहा है| इस पृष्ठभूमि पर अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ने यूक्रैन के लिए १० अरब डॉलर्स देने की रखी माँग ध्यान आकर्षित कर रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.