विश्‍व में कोरोना के मृतकों की संख्या चार लाख के करीब

बाल्टिमोर – कोरोना वायरस से पूरे विश्‍व में मरनेवालों की संख्या बढ़कर ४ लाख के करीब जा पहुँची है। पिछले २४ घंटों में विश्‍व में छः हज़ार से भी अधिक कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई और मरीज़ों की संख्या ६७ लाख तक जा पहुंची। रशिया और ब्राज़िल के साथ ही अब दक्षिण अफ़्रीका और इराक में कोरोना संक्रमितों के रेकॉर्ड मामले सामने आए हैं। इसी पृष्ठभूमि पर ‘वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनायझेशन’ (डब्ल्यूएचओ) ने, लॉकडाउन शिथिल करने का निर्णय करनेवाले देशों में, कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ सकते हैं, ऐसी चेतावनी दी है।

जॉन हॉपकिन्स विश्‍वविद्यालय और वर्ल्डोमीटर ने प्रदान की हुई जानकारी के अनुसार, विश्‍वभर में कोरोना के मृतकों की संख्या ३,९५,१४३ तक जा पहुँची है। इनमें से ६,३८४ लोगों की मृत्यु पिछले २४ घंटों में हुई हैं और इनमें से १,४७३ मरीज़ों ने ब्राज़िल में दम तोड़ा है। पिछले कुछ दिनों से ब्राज़िल में लगातार प्रतिदिन १ हज़ार से भी अधिक कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है और यह बड़ी चिंता की बात समझी जा रही है।

विश्‍वभर में कोरोना के मरीज़ों की संख्या ६७,६६,५३२ हुई है और २४ घंटों में कोरोना के डेढ़ लाख से भी अधिक मामले सामने आए हैं। इनमें अमरीका के १९,३२,८०८ कोरोना संक्रमितों का समावेश है। अमरीका के पीछे ब्राज़िल में कोरोना संक्रमण के ६,२१,८७७ मामले दर्ज़ हुए हैं। रशिया में लगातार दूसरें दिन कोरोना के ८ हज़ार से भी अधिक मामले देखें गए हैं और कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या ४.५ लाख के करीब पहुँची है।

कोरोना के मरीज़ और मृतक दोनों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है और ऐसें में ’डब्ल्यूएचओ’ ने नयी चेतावनी दी है। विश्‍वभर के कई प्रमुख देश लॉकडाउन हटाने का निर्णय कर रहे हैं, लेकिन इससे कोरोना संक्रमितों के मामलों में यकायक बड़ी बढ़ोतरी दिखाई दे सकती है, ऐसी चेतावनी स्वास्थ्य संगठन ने दी है। जबतक आखरी कोरोना संक्रमित इलाज़ से ठीक नहीं होता, तब तक खतरा ख़त्म हुआ, ऐसा नहीं कह सकते, यह भी ‘डब्ल्यूएचओ’ ने कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.