नए आतंकवादी गुटों की वजह से वेस्ट बैंक में गड़बड़हाट – तीन शहरों में इस्रायल विरोधी आतंकवादी संगठन का प्रभाव

जाबा – पैलेस्टिनी आतंकवादियों पर इस्रायली सेना की कार्रवाईयां वेस्ट बैंक के प्रमुख शहरों में नए-नए आतंकवादी गिरोह बना रही हैं। जाबा, जेनिन, हेब्रॉन शहरों में हमास, इस्लामिक जिहाद की तर्ज पर छोटे आतंकवादी गुट बनाए जाने की खबर प्रसिद्ध हुई है। इन गुटों में युवाओं का बड़ी मात्रा में समावेश होने की वजह से इस्रायल के लिए चुनौतियां बढ़ रही हैं, ऐसी चेतावनी अंतरराष्ट्रीय वृत्तसंस्था दे रही है।

वेस्ट बैंकपिछले दो महीनों में वेस्ट बैंक एवं पूर्व जेरूसलम के पैलेस्टिनी चरमपंथी एवं आतंकवादियों के हमलों में कम से कम १५ यहूदियों की मौत हुई है। इस दौरान इस्रायली सुरक्षा यंत्रणाओं ने वेस्ट बैंक और पूर्व जेरूसलम में कार्रवाई करके ६० से अधिक पैलेस्टिनियों को मार डाला, ऐसा आरोप पैलेस्टिनी संगठन लगा रहे हैं। लेकिन, इनमें आतंवादियों की संख्या सबसे अधिक थी, ऐसा इस्रायल का कहना है। गाज़ापट्टी के हमास, इस्लामिक जिहाद के आतंकवादी हमारी कार्रवाई से मारे गए हैं, ऐसा इस्रायल ने कहा था।

लेकिन, इस कार्रवाई की वजह से वेस्ट बैंक के शहरों में छोटे आतंकवादी गुट निर्माण हो रहे हैं, ऐसी चिंता जताई जा रही है। हमास, इस्लामिक जिहाद के तर्ज पर यह गुट हथियार चलाना सीख रहे हैं। इस्रायल की कार्रवाई में मारे गए या गिरफ्तार हुए आतंकवादी या चरमपंथियों के नाम से इन गुटों का निर्माण हो रहा है। ३० वर्ष से कम उम्र के युवाक इन गुटों में बंदूक, रायफल्स लिए हुए शामिल होने के फोटो और वीडियोज्‌‍ सामने आ रहे हैं। इसकी वजह से आनेवाले दिनों में गाज़ापट्टी की तरह वेस्ट बैंक में भी आतंकी संगठन तैयार होंगे और इस्रायल को चुनौती देंगे, ऐसा ड़र जताया जा रहा है।

इसी बीच, वेस्ट बैंक के नेब्लस शहर के ‘लायन्स डेन’ नामक आतंकी संगठन का प्रभाव घटाने में कामयाब होने का दावा इस्रायली यंत्रणा कर रही है। लेकिन, वेस्ट बैंक के अन्य शहरों में इस्रायल द्वेषी आतंकी गुटों का निर्माण और उन्हें पैलेस्टिनियों से प्राप्त हो रहा समर्थन इस्रायल के लिए खतरनाक साबित होगा, ऐसी चेतावनी इस्रायली विश्लेषक दे रहे हैं।

मराठी

Leave a Reply

Your email address will not be published.