सूड़ान की राजधानी पर हुए जोरदार हवाई हमले

खार्तूम – सूड़ान की राजधानी खार्तूम पर मंगलवार सुबह जोरदार हवाई हमले हुए। इसके बाद सूड़ान की सेना और अर्धसैनिक बल ‘रैपिड सपोर्ट फोर्सेस-आरएसएफ’ का शुरू संघर्ष अधिक तीव्र होने के दावे किए जा रहे हैं। राजधानी खार्तूम पर कब्ज़ा पाने के लिए सेना और आरएसएफ के शुरू घनघोर संघर्ष की वजह से सात लाख लोग विस्थापित हुए हैं। इसके अलावा दो लाख से भी अधिक सूड़ानी नागरिकों ने सुरक्षा के लिए पड़ोसी देशों में पनाह पाने के लिए दौर लड़ाई हैं। खार्तूम में कवैत और जॉर्डन इन देशों के दूतावास पर कुछ लोगों ने हमले करके तोड़ फोड़ करने की खबरें प्राप्त हुई हैं। 

सूड़ान की राजधानीसूड़ानी सेना और आरएसएफ का यह संघर्ष अब एक महीने से भी ज्यादा समय से शुरू है। यह संघर्ष रोकने के लिए शुरू बातचीत असफल हुई हैं। यह संघर्ष आगे अधिक भीषण होगा और सीरिया एवं खाड़ी के अन्य देशों में हुए रक्तपात से भी अधिक भीषण स्थिति सूड़ान में देखी जाएगी, ऐसी चिंता जताई जा रही हैं। साथ ही यह संघर्ष सिर्फ सूड़ानी सेना और अर्धसैनिक बल का नहीं हैं। बल्कि, सूड़ानी सेना के पीछे खड़ी रशिया और ‘आरएसएफ’ के पीछे खड़ी अमरीका के बीच शुरू अप्रत्यक्ष संघर्ष होने के दावे किए जा रहे हैं। खाड़ी देश भी इस संघर्ष में अप्रत्यक्ष ढ़ंग से शामिल हुए दिख रहे हैं। 

सूड़ान की राजधानीइसकी गूंज राजधानी खार्तूम में सुनाई पड़ी हैं। यहां के कुवैत और जॉर्डन के दूतावास पर मंगलवार को हमले हुए। कुछ लोगों ने इन दूतावास में घुसकर तोड़ फोड़ की। कुवैत ने इसका निषेध किया है। साथ ही सौदी अरब ने भी इसका संभीर संज्ञान लेकर हमले का निषेध किया है। सूड़ान के दोनों पक्ष शांत रहकर बातचीत करने के लिए पहल करें, ऐसा आवाहन भी सौदी अरब के विदेश मंत्रालय ने किया है।

सूड़ान में अब तक हुए रक्तपात में ६७६ लोग मारे गए हैं और घायलों की संख्या साडे पांच हज़ार से भी अधिक बताई जा रही है। लेकिन, इस संघर्ष में हताहत और घायल हुए लोगों की वास्तविक संख्या घोषित आंकड़ो से कई अधिक होने की चिंता जताई जा रही हैं। 

मराठी

Leave a Reply

Your email address will not be published.